छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
लौह नगरी दल्ली राजहरा के “गणेश उत्सव 2025” में आज पढ़िए “श्री गुरु नानक मार्केट गणेश उत्सव समिति” के संबंध में l

दल्ली राजहरा रविवार 31 अगस्त 2025 भोज राम साहू 98937 65541


दल्ली राजहरा राजहरा में मुख्य मार्ग पर आशा टॉकीज के सामने इनकी स्थापना की शुरुआत सन् 1994 में दिनेश मखीजा , विक्की बग्गा, संतोष गुप्ता और सोनू बग्गा के द्वारा किया गया था l
( वर्ष 1994 की यादगार तस्वीर)
स्थापना का य़ह 31 वां वर्ष है l हर वर्ष आयोजित समिति के द्वारा एक नए रंग रूप में विघ्नहर्ता भगवान गणेश की स्थापना की जाती है l बड़ी श्रद्धा के साथ समिति के सदस्यों के द्वारा भगवान गणेश की पूरे 11 दिन तक पूजा अर्चना कर प्रति दिन विभिन्न किस्म के प्रसाद वितरण किया जाता है l

वर्तमान वर्ष 2025 मे श्री गुरु नानक मार्केट गणेश उत्सव समिति के सदस्य गण हैं l विजय कुशवाहा, रवि बग्गा, डॉ योगेश लालवानी,नमन चतुर्वेदी,संजय बग्गा, ओम कुशवाहा,हर्ष गुप्ता, एवं समस्त शुरुआत करने वाले सदस्य l








