शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में, प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा संस्था द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य, वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रचार, विज्ञान के प्रचार प्रसार और अन्य कार्यों के लिए श्रीमती शिल्पी राय शिक्षिका शा. पूर्व माध्य. शाला कुआंगोंदी ब्लॉक डोंडी ज़िला बालोद को राज्य अलंकरण सम्मान समारोह में शिक्षा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान शिक्षक की मेहनत और समर्पण को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है, जो छात्रों को ज्ञान और कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। श्रीमती शिल्पी राय की सेवाएं और योगदान शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं । उन्होंने अपने शिक्षकिय कार्यों एवं नवाचार का प्रस्तुतीकरण प्रॉजेक्टर के माध्यम से मंच पर किया ।
प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा के द्वारा राज्य अलंकरण 2025 के कार्यक्रम में विशेष अतिथि पद्म श्री अजय मंडावी ने कहा की शिक्षक वह है जो इंसानों को गढ़ता है। प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा, छत्तीसगढ़ द्वारा 08 सितम्बर 2025 को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, अकादमिक भवन, राखी मोड़ (चरमुड़िया), कुरूद, जिला धमतरी में प्रातः 09:00 बजे से सायं 5 बजे तक किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, प्रकृति संरक्षण, विज्ञान प्रचार-प्रसार, स्वच्छता, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, रूढ़िवाद उन्मूलन, अंधविश्वास निर्मूलन एवं जन-जागरूकता के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चयनित शिक्षक शिक्षिकाओ तथा 10 बाल विज्ञान संचारकों का पाद प्रक्षालन , पुष्प वर्षा एवं महा आरती कर मोमेंटो, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अभिषेक शुक्ला, प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा, छत्तीसगढ़ तथा मुख्य अतिथि डा. हित नारायण टंडन , सहायक प्रधायापक विभागाध्यक्ष प्राणी विज्ञान, गुरु घासीदास शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद धमतरी। विशेष अतिथि के रूप में श्री अजय मण्डावी (पद्म श्री, छत्तीसगढ़), श्री नीरज वर्मा (इसरो साइंस एक्टिविस्ट, महाराष्ट्र), श्री कालिदास नाकाड़े (यंग खगोल विज्ञान समूह, नागपुर), श्रीमती रश्मि वर्मा (आर.के. साइंस सेंटर, नागपुर), श्री नितिन कुमार पटेल (अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन, भोपाल) एवं श्री संजीव कुमार सुर्यवंशी (राज्य प्रमुख, नवाचार गतिविधि समूह, छत्तीसगढ़) मोती लाल देवांगन (प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन) उपस्थित रहे।
चयनित शिक्षकों को मंच में बैठा कर दूध मिश्रित जल से चरण धुलाए गए, फिर तिलक चंदन लगा कर शिक्षको की महाआरती की गई। पद्मश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं मूर्तियों को नहीं गढ़ता बल्कि इंसानों को गढ़ने का काम करता हूं , वही काम प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा लोगों में जन जागरूकता वैज्ञानिक सोच पैदा करने का कार्य कर रहे है ।डॉक्टर हित नारायण टंडन ने कहा जिस प्रकार से एक शिक्षकों का सम्मान इस मंच के द्वारा किया जाता है वह सम्मान आज तक मैं कहीं और नहीं देखा। इसरो साइंस एक्टिविस्ट नीरज वर्मा ने बस्तर के कई चयनित छात्र-छात्राओं को श्री सतीश धवन श्रीहरी कोटा भ्रमण करने की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया ।
संस्था के अध्यक्ष श्री अभिषेक शुक्ला ने बताया कि यह सम्मान समारोह समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने और अन्य लोगों को प्रेरित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है। राज्य अलंकरण प्राप्त करने पर शा उ मा शाला कुआंगोंदी के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने शिल्पी राय को बधाई संप्रेषित किया।