भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा गौठान,बिजली पानी से त्रस्त किसान – भरत वर्मा
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने किया डोंगरगांव विधानसभा के गांव का निरीक्षण

रायपुर /डोंगरगांव। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने डोंगरगांव विधानसभा के ग्राम बिल्हारी के गौठान का निरीक्षण किया इस दौरान ना कोई मवेशी दिखा ना कोई गाय दिखी ना कोई व्यवस्था दिखी चारों तरफ अव्यवस्था का आलम दिखाई पड़ा भरी गर्मी में पानी के लिए त्राहि-त्राहि की स्थिति जगह जगह देखने को मिली भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार गौठान के नाम पर प्रदेश के पहाड़ी व जंगलों में गौठान का निर्माण की है जहां पहाड़ी में मवेशी जाने में असमर्थ हैं वही जंगल के गौठान में गाय आज तक कभी भी नहीं पहुंची है इस तरह प्रदेश की भ्रष्ट सरकार भारी भ्रष्टाचार करने में लगी है चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान के तहत भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने 23 मई को डोंगरगांव विधानसभा के विभिन्न गांव का निरीक्षण किया जहां सभी गांव में समस्याओं की भरमार है कांग्रेस सरकार में ग्रामवासी तकलीफ व परेशानी भरा जीवन जीने को मजबूर है श्री वर्मा ने आरोप लगाते हुये कहा कि प्रदेश सरकार गौठान योजना के माध्यम से 1300 करोड़ का भ्रष्ट्राचार किया है। भारतीय जनता पार्टी लगातार आरोप लगाते रहे है कि इस प्रदेश में नरवा-गरवा-घुरवा योजना कही भी सफल नहीं है, लेकिन प्रदेश में बैठी भूपेश सरकार लगातार जनता को गुमराह कर रही है। भारतीय जनता पार्टी गाॅव-गाॅव जाकर गौठान का निरीक्षण कर रहे है। धरातल में कही भी गौठान में गौमाता नहीं है। जैविक खाद के नाम पर कंकड़ पत्थर मिट्टी युक्त खाद को किसानों को जबरदस्ती सोसायटी में ऋण लेने पर तीन बोरा खाद दे रहा है, जबकि किसान यह खाद को लेने से इंकार करने के बावजूद जबरन सोसायटियों के माध्यम से जैविक खाद दे रहे है, जबकि भूपेश सरकार प्रत्येक गौठान में 19 लाख रूपया का काम किया है। लेकिन गौठान में जाने पर यह राशि से आधा कार्य भी नहीं हुआ है। गौठान समिति गठन के नाम से कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं का चयन किया है ताकि राशि का बंदरबाट किया जा सकें। राज्य सरकार इस मद से पैसा नहीं दिया है, यह कार्य केन्द्र की राशि से मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, 14वाॅ वित्त, 15वाॅ वित्त एल.डब्ल्यू.ई. ग्रामीण, डीएमएफ जैसे योजनाओं से गाॅव का विकास होना था, लेकिन राज्य सरकार के दबाव से यह राशि को गौठान में खर्च कर दिया है। राज्य सरकार प्रत्येक गौठान में 300 जानवर रखने का नियम है और प्रत्येक गौठान मे प्रतिमाह गौमाता के रख-रखाव के नाम पर 10,000 रू. का भुगतान प्रतिमाह कर रहे है, लेकिन एक भी गौठान में गौमाता नहीं है और इस राशि का बंदरबाट कर रहे है। जबकि भूपेश सरकार रोका-छेका के नाम पर करोड़ों रूपये विज्ञापन पर खर्च कर रहे है लेकिन धरातल में यह योजना नहीं है। भरत वर्मा ने आरोप लगाते हुये कहा है कि भूपेश सरकार के माध्यम से जितना भी गौठान का निर्माण हुआ है उसका केन्द्रीय जाॅच एंजेसी से जाॅच कराने की मांग करता है कि ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके। आज डोंगरगढ़ तहसील के ग्राम भोथली में गौठान निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार के भ्रष्ट्राचार का काला कारनामा देखने को मिला। इस अवसर पर ग्राम बिल्हारी के ग्रामवासी जयपाल सिन्हा पूर्व मण्डल अध्यक्ष लालबहादुर नगर,रमेश सोनवानी,रामचंद्र वर्मा सरपंच सेमरा,उषा सिन्हा जनपद सदस्य बिल्हारी,सहित महिला समूह के बहने गौठान समिति के बहनों एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।