छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा का विधानसभा प्रभारी आयुब खान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न l

दल्ली राजहरा गुरुवार 3 जुलाई 2025

भोज राम साहू 9893 765541

अशोक  बांबेश्वर अध्यक्ष  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा ने बताया कि आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया जी के मार्गदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा कार्यालय में दिनांक 03 जुलाई 2025 को सुबह 11:00 बजे विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में  डौंडी लोहरा विधानसभा के प्रभारी अयूब खान जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने डौंडी लोहरा विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 07 जुलाई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी का आगमन रायपुर में होने जा रहा है वह किसान जवान संविधान जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में डौडी लोहारा विधानसभा से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस जनों को शामिल होने की अपील की है। डौंडी  लोहारा विधानसभा के तीनो ब्लॉक अध्यक्षों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस जनों को लेकर शामिल होने की बात कही है।

इस अवसर पर दल्ली राजहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, डौडी ब्लॉक अध्यक्ष कोमेश कोराम, लोहारा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश नुरैटी, विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकाडे, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती संगीता नायर,जिला सचिव रवि जायसवाल, युवराज साहू, के.ईश्वर राव, पार्षद रोशन पटेल, सूरज विभार,पामेंद्र कुटप्पा, श्रीमती सुमरीत उर्वासा, चंद्र प्रकाश सिन्हा, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत देवांगन जोगेंद्र ठाकुर, फ्रांसिस कॉलिंग, महेंद्रन अप्पू, गुमान सिंह कुरेटी, जगदीश श्रीवास, हीरालाल पवार, सुमित यादव,नीरज कुमार एवं एवं कांग्रेस कार्यकर्ता का उपस्थित थे।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!