छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद
राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुआ गोंदी के लाभांश का हुआ चयन ।

दल्ली राजहरा मंगलवार 4 नवंबर 2025 भोजराम साहू 9893 765541

विशेष
➡️💐💐डौडी ब्लॉक के छात्र लोभांश का हुआ है ,चयन💐💐⬅️
➡️💐💐शिक्षिका शिल्पी राय का मेहनत लाया रंग💐💐⬅️
➡️💐💐प्राचार्य अरविंद जायसवाल ने कहा हमारे स्कूल के लिए है गौरव की बात ।💐💐⬅️

समाचार
ज़ोन स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2025-26 का आयोजन आत्मानंद उत्कृष्ठ हिंदी एवं अंग्रेजी शास. बहुउद्देशीय उच्च. माध्य. विद्यालय दुर्ग (JRD दुर्ग) में हुआ।

छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सहयोग एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर के सौजन्य से 53 वी पश्चिम भारत विज्ञान मेला , विज्ञान सेमिनार , विज्ञान नाटिका व विज्ञान प्रोजेक्ट के आयोजन में ज़िला से चयनित विद्यार्थी एवं उनके गाइड टीचर मॉडल प्रदर्शन ,विज्ञान सेमिनार , प्रश्न मंच एवं विज्ञान नाटिका में सम्मिलित हुए ।

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कुआ गोंदी से मार्गदर्शक शिक्षिका अध्यक्षता शिल्पी राय के निर्देशन में कक्षा 8 वीं से लोभांश मिश्रा पिता श्री प्रहलाद मिश्रा एवं कु. अंजली पिता श्री हीरू राम ने बालोद जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रर्दशन किया।

लोभांश मिश्रा ने सतत् कृषि के अंतर्गत ऑर्गेनिक खेती, प्राकृतिक खेती ,वर्टिकल खेती(ऊर्ध्वाधर खेती), एयरोपोनिक खेती (हवा में की जाने वाली खेती ) ,हाइड्रोपोनिक खेती (पानी में की जाने वाली खेती) को एक ही मॉडल में समावेसित करते हुए प्रदर्शन किया एवं भविष्य में होने वाले फायदों के बारे में भी बताया।

लोभांश मिश्रा ने मॉडल के माध्यम से बताया कि यदि किसी व्यक्ति के पास बंजर ज़मीन है या बड़ा छत है तो वह हाइड्रोपोनिक खेती की तकनीक अपनाकर रोज़गार कर सकता है या किसी के पास उपजाऊ मिट्टी और पानी दोनों की कमी है तो वह एयरोपोनिक खेती या हवा में की जाने वाली खेती की तकनीक को अपनाकर रोज़गार कर सकता है।
इस प्रतियोगिता में लोभांश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है तथा आगामी दिन होने वाले राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला के लिए डौडी ब्लॉक से इनका चयन हुआ है ।





