छत्तीसगढ़

उपलब्धियों से भरे हैं मोदी सरकार के 9 साल – अरुण साव

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न

केंद्र की सरकार 9 साल में गरीबों के लिए अनेक योजना लाकर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार को फायदा पहुंचाया.

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा प्रदेश पदाधिकारी जिलाध्यक्ष जिला प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई 2 जून को रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव उपस्थित थे अध्यक्षता प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा भरत वर्मा ने की तथा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद चंदूलाल साहू प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री पवन साय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व विधायक कोमल जंघेल प्रदेश महामंत्री राकेश चंद्राकर डॉ खिलावन साहू विशेष रूप से उपस्थित थे बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मुद्दों पर काम करने के लिए रिचार्ज किया और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए बेमिसाल 9 साल के कार्यों को प्रदेश की जनता तक पहुंचाने व लाभ दिलाने का कार्य करने को कहा । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से कमान संभाला है केंद्र की उपलब्धियों के कारण देश का नाम विदेशों तक पहुंचा और विदेश के लोग भी आज हमारे देश को लेकर गर्व करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों लिए कार्य कर रहे।

श्री साव ने कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही लेकिन कभी भी गरीबों के घर को झांक कर नहीं देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीबों के घर को देखा और उनकी हालात को जाना पहचाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 11 करोड़ शौचालय निर्माण कर जनता को एक बड़ी राहत दी। घर की महिलाएं शौच के लिए बाहर जाती थी मोदी जी ने सबसे पहले पहल हर घर शौचालय बनाने को लेकर की और हर घर शौचालय बनने से बड़ी राहत मिली।
वहीं श्री साव ने यह भी कहा कि देश की बहन बेटी एवं बहू खाना बनाने वक्त चूल्हा फूंक फूंक कर परिवार के लिए भोजन बनाते थे लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता को चूल्हा मुक्त कर निशुल्क गैस कनेक्शन दिया। पहले गैस कनेक्शन बड़े लोगों के घर में ही दिखाई देती थी लेकिन देश के प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जवला के माध्यम से हर गरीब को निशुल्क गैस कनेक्शन देकर देश की जनता को बड़ी राहत दी। ठीक उसी प्रकार मोदी जी ने आयुष्मान कार्ड योजना देशभर में लागू किया जो उन गरीब वर्ग के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो अपने इलाज के लिए मकान गहने व बर्तन बेचकर जान बचाने का काम करते थे ऐसे लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना 5 लाख तक मुफ्त इलाज योजना शुरू की जो आज देश भर में गरीब परिवार के लिए बड़ी राहत है। आयुष्मान कार्ड योजना शुरुआत होने से उन गरीब परिवार को और मध्यम परिवार के लिए बड़ी राहत मिली जो इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे थे और कभी प्राइवेट अस्पताल में जाने को भी नसीब नहीं हो रहे थे, वह आयुष्मान कार्ड से प्राइवेट अस्पताल में भी इलाज करवा रहे हैं। जनधन खाता के माध्यम से किसानों को ₹6000 दिया जा रहा है यह भी एक किसानों के लिए बड़े उपलब्धि है। पीएम आवास योजना के माध्यम से साढे़ तीन सौ करोड़ मकान जनता को बना कर दी। जल जीवन मिशन के माध्यम से शुद्ध पेयजल जनता को पहुंचाने का काम किया नेशनल हाईवे की सड़कें वंदे भारत ट्रेन चलाया गया श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की इन योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बना कर एक बार फिर से कमल खिलाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़ा वर्ग की आबादी 50% से अधिक है और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अधिक सक्रियता से प्रदेश में कार्य करें भाजपा पिछड़ा मोर्चा की बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने आगामी कार्यक्रम को लेकर योजनाओं की समीक्षा की और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा को ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के छोटे-छोटे जाति व समाज के लोगों को जोड़कर अनेकों कार्यक्रम करने कहा गया है।

वहीं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंदूलाल साहू ने कहा कि हम सभी को अपने अपने क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य करना है और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचा कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार बनने से गरीबों का भला हुआ कल्याण होगा छत्तीसगढ़ में 5 साल से कांग्रेस की सरकार बैठी है लेकिन कभी भी गरीबों के हित में काम नहीं की हमेशा जनता को ठगने व भ्रष्टचार करने का काम किया है।

भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ओबीसी वर्ग और कम संख्या वाले ओबीसी जातियों को मिलकर उनसे चर्चा करना है तथा उनकी छोटे-छोटे कार्यक्रम कर उन्हें समाज को आगे बढ़ाना है ताकि वह समाज भी बड़े स्तर पर काम करें और उनका भी अलग पहचान हो वहीं आगामी कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा किया जिसमें जन प्रतिनिधि सम्मेलन लाभार्थी संपर्क प्रबुद्ध सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम है जो भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आगामी कार्यक्रम में काम करेंगे।

आज की बैठक में प्रदेश पदाधिकारी जिलाधक्ष थे जिला प्रभारी संभाग प्रभारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

News Desk

hamaradallirajhara.in "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!