छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
केंद्र सरकार द्वारा लागू चार लेवर कोड एवं ठेका श्रमिकों की कटौती के विरोध में CGRKSS और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा अनुभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

दल्ली राजहरा गुरुवार 04 दिसंबर 2025 भोज राम साहू 989376554144
श्रम कानून के स्थान पर चार लेबर कोड लागू करने एवं सेल द्वारा 25% ठेका कार्मियों को हटाने के आदेश का विरोध करते छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा राष्ट्रपति महोदया जी नाम एस डी एम और मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया है ।

कल 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा प्रमुख मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं विशाल बाइक रैली निकाली गई ।

रैली यूनियन ऑफ़िस( CGRKSS )से लेकर पुराना बाजार से घूमते हुए माइंस ऑफ़िस तक पहुंची वहां पर धरना प्रदर्शन और नारे लगाए गए । साथ ही मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया ।
उसके बाद पैदल रैली माइंस ऑफ़िस से एस डी एम आफिस तक निकाली गई साथ ही राष्ट्रपति महोदया जी के नाम अनुविभागीय अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया ।

➡️💥🔥जिसमे प्रमुख मुद्दे जो है 💥🔥⬅️
👉44 श्रम कानून के स्थान पर चार लेबर कोड लागू करने एवं सेल द्वारा 25% ठेका कार्मियों को हटाने के आदेश का विरोध किया गया ।
👉 यह लेबर कोड केंद्र द्वारा जबरन लागू कर श्रमिकों को गुलाम बनाने की साजिश किया जा रहा है ।

👉 यह लेबर कोड बिल उद्योगपतियों के फायदे के लिए बनाया गया है ।
👉यह ट्रेड यूनियन के अधिकार पर हमला है इसके लागू होते ही श्रमिकों के मौलिक अधिकार स्थाई नौकरी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित होगी ।
👉इस लेबर कोड का विरोध करते हुए तत्काल निरस्त करने की मांग किया गया ।
गौतम बेरा और अजय मिश्रा
ने सभा को संबोधित करते हुए 4 लेबर कोड का विरोध में अपनी आवाज उठाई और ठेका श्रमिको के हित में किसी भी कानून को लागू न करने की मांग कही ताकि भविष्य में किसी भी श्रमिको को बेरोजगारी का सामना करना पड़े ।

➡️💥🔥राजेंद्र बेहरा (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ )🔥💥⬅️
हमारे संगठन ने हमेशा श्रमिकों के हित में रहकर अनेकों काम किए चाहे वो नियमित कर्मचारी हो या ठेका श्रमिक हो । उनके काम के दरमियान उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या आई है तब तब संगठन के साथ मिलकर मुख्य महाप्रबंधक और महाप्रबंधक जैसे अधिकारियो तक उनकी समस्याओं को पहुंचा का सभी समस्याओं का समाधान संगठन के द्वारा किया गया है और आगे भी हर एक समस्या का समाधान संगठन के द्वारा किए जाने का आश्वासन दिया ।
➡️💥🔥अनिल यादव ( महासचिव छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ महासचिव )🔥💥⬅️
संगठन का मतलब समझाते हुए कहा कि सभी लोगों के सार्थक प्रयासों से संगठन की नींव मजबूत होती है और छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ की स्थापना के बाद जितने भी पदाधिकारी और संगठन के सदस्यों के सहयोग मिला जिससे संगठन की नींव मजबूत हुई और आज दल्ली राजहरा में छत्तीसगढ़ राज्य खदान श्रमिक संघ अपना अलग ही वर्चस्व है ।
अनिल यादव ने बेरोजगारी की समस्याओं के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि दल्ली राजहरा में बेरोजगारी के चलते यहां की जनसंख्या दिन ब दिन कम होते जा रही है । यहां के युवा पीढ़ी को काम न होने करना अपना जीवन यापन करनी के लिए दूसरे जगह में जाने के लिए मजबूर हो गए है उन्होंने सभी आश्वासन दिया कभी भी दल्ली राजहरा में रोजगार का द्वार खुला तो उन बेरोजगारों के विषय में अधिक से अधिक कार्य किया जाएगा उनको रोजगार के लिए शहर छोड़ के बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।






