छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शिकारी बाबा वार्ड क्रमांक 5 दल्ली राजहरा में अवैध गतिविधियों को रोकने अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी को सौपा वार्ड वासियों ने ज्ञापन ।

दल्ली राजहरा शनिवार 27 दिसंबर 2025 भोजराम साहू 9893 765541
दल्ली राजहरा वार्ड नंबर 5 शिकारी बाबा के वार्ड वासियों ने कल अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं थाना प्रभारी दल्ली राजहरा को वार्ड में हो रहे अवैध गतिविधियों में रोक लगाने के लिए लिखित में आवेदन सौंपा है ।जिसमें वार्ड क्र. 05 शिकारी बाबा वार्ड में नशाखोर बदमाशों के द्वारा गुण्डा गर्दी करने व गाली गलौज कर मारपीट किये जाने के ऊपर त्वरित कार्यवाही करने का निवेदन किया है ।
कल वार्ड क्रमांक 5 के लगभग 50 से 60 महिला एवं पुरुष दल्ली राजहरा थाना पहुंचे उन्होंने थाना प्रभारी संतोष कुमार ठाकुर को आवेदन सौंपा और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने का निवेदन किया है उसके बाद सभी वार्ड वासी अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे वहां अनूविभागीय अधिकारी के अनुपस्थिति में उनके बाबू नेताम जी को आवेदन सौंपा है आवेदन में लिखा है कि वार्ड क्र. 05 शिकारी बाबा वार्ड में मोहल्ले के कुछ लोग अपने अन्य साथियों के द्वारा वार्ड में स्थित तालाब के पास नशाखोरी करते हैं और नशा करने के बाद मोहल्ले के लोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट चाकूबाजी करते हैं। इनके द्वारा इस प्रकार नशाखोरी करने से दुसरे वार्ड के नशाखोर लोग भी हमारे वार्ड में आते हैं। और सभी मिलकर हुडदंग करते हैं।

वार्ड में स्थित तालाब में शिव मंदिर है, वहां पर वार्डवासी पूजा पाठ के लिए जाते हैं। वार्डवासी इस तालाब का उपयोग निस्तारी के रूप में भी करते हैं, वार्ड की महिलाये तालाब में नहाने जाती है, तो ये नशाखोर लड़के अश्लील गाली गलौज करते हैं। जिससे महिलाओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। वार्डवासियों के द्वारा इन्हे समझाइस देने पर ये लोग उन्ही से लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। इनके द्वारा इस प्रकार की हरकतों से वार्ड का माहौल बहुत ज्यादा खराब हो गया है । बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है, जिससे उनका भविष्य भी अंधकारमय बना हुआ है। विगत 23.12.2025 को इन नशा बाजों ने वार्ड के ही निवासी संतोष देवांगन नाम के लड़के को धारदार हथियार से मारपीट कर हमला किये हैं।

इस संबंध में वार्डवासियों द्वारा राजहरा थाना में शिकायत किया गया है कि पुलिस द्वारा इन पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से इनके हौसले और बुलंद हो रहे हैं। इसलिए इन पर सख्त कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। इस प्रकार नशाखोरी कर मोहल्ले में गाली गलौज व हथियार लेकर लोगों को धमकाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने का कष्ट करें, जिससे वार्ड का माहौल शांतिपूर्ण व भयमुक्त बना रहे।






