खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

विवेकानंद मार्शल आर्ट्स फिटनेस फेडरेशन का विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने किया पोस्टर विमोचन।

दल्ली राजहरा

बुधवार 18 दिसंबर 2024

  1. भोज राम साहू 9893765541

प्रदेश में मार्शल आर्ट्स को बढ़ावा देने एवं युवाओ को खेल प्रति जागरूक करने तथा बालिकाओ को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विवेकानंद मार्शल आर्ट्स फिटनेस फेडरेशन का स्थापना किया गया है l जो सेक्शन 8 कम्पनी पंजीकृत एक एनजीओ है जिसका पोस्टर विमोचन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के कर कमलों से किया गया l विधानसभा अध्यक्ष ने संस्था के सदस्यों को बधाई देते हुए समाज हित में बेहतरीन कार्य करने के लिए आशीर्वाद दिया । विवेकानंद मार्शल आर्ट्स फिटनेस फेडरेशन के संचालक अमन यादव लखन साहू तथा अनिल वर्मा ने बताया यहाँ मार्शल आर्ट्स फेडरेशन का निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ी कोच संगठित होकर प्रदेश में मजबूत खेल का वातावरण बनाना , प्रदेश के बालिकाओ को आत्मरक्षक का प्रशिक्षण देकर साहसी बनाना , युवाओ को नशे के लत से दूर कर खेल के प्रति जागरूक करना ।प्रदेश के वनांचल क्षेत्र , आदिवासी वर्ग के प्रतिभा वान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मंच तक पहुँचाने के उद्देश्य से विवेकानंद मार्शल आर्ट्स फिटनेस फेडरेशन पूरे प्रदेश में कार्य कर रही है । इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था के संचालक लखन साहू ,अमन यादव , अनिल वर्मा तथा समाजसेवी अजय अग्रवाल जी उपस्थित थे ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!