छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

गणेश मंदिर समिति दल्ली राजहरा में गीत संगीत और भक्ति मय माहौल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी l

दल्ली राजहरा सोमवार 18 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541

गणेश मंदिर समिति दल्ली राजहरा में गीत संगीत और भक्ति मय माहौल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी l

दल्ली राजहरा टाउनशिप स्थित गणेश मंदिर में गणेश मंदिर समिति के महिलाओं के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में समिति के महिलाओं ने पंडित जी पंडित के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के विशेष पूजा अर्चना एवं हवन कराया गया l मध्य रात्रि तक महिलाओं के द्वारा गीत संगीत के कार्यक्रम रखा गया l

ढोलक मजीरे और तबले के थाप पर महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण के गीत गाए तथा नृत्य भी किए l मध्य रात्रि में भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गयाा l

यह कार्यक्रम नंदा पसीने और दुर्गा साकरकर के नेतृत्व में संपन्न हुआ कार्यक्रम में गणेश समिति के सदस्यों का भी योगदान रहा l

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!