खेल जगतछत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोद

आज सेल गौरव दिवस के अवसर पर आईओसी राजहरा के द्वारा सेल रन का आयोजन किया गया l स्कूली बच्चे, कर्मचारी एवं अधिकारीयों ने भी लिया हिस्सा l

दल्ली राजहरा

शुक्रवार 24 जनवरी 2025

भोज राम साहू 9893765541

दल्ली राजहरा खदान समूह द्वारा के कर्मीक विभाग द्वारा आज 24 जनवरी 2025 को सेल स्थापना दिवस के अवसर पर सेल रन का आयोजन किया गया l इस आयोजन के मुख्यअतिथि मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह आर बी गहरवार थे l उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 1954 से लेकर 2025 तक का लंबा सफर हम सभी के लिए गौरवपूर्ण और संघर्षपूर्ण , लेकिन सफल रहा है l जैसे हम स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस का इंतजार करते हैं वैसे ही सेल से जुड़े अधिकारी कर्मचारी एवं सभी वर्ग के लिए आज गौरवपूर्ण दिन है l इसी दिन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी बनाई गई यह कंपनी आप लोगों के सहयोग और भागीदारी से आगे बढ़ती जा रही है l एक मिलियन टन स्टील प्लांट से डेढ़ मिलियन टन स्टील प्लांट बन गया है l बहुत छोटे स्तर से शुरुआत करके हम लगभग 22 मिलियन टन हाट मेंटल के लक्ष्य को प्राप्त करते जा रहे है l इसी ऊर्जा का प्रदर्शन आज का दौड़ है lजिसमें आप लोगों ने हिस्सा लिया l सभी को बहुत-बहुत बधाई l

कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं लेवर ऑफिसर रितेश मिश्रा ने कहा कि हम लोग ऐसे संस्थान से जुड़े हैं जो आज इस्पात उद्योग में प्रतिस्पर्धा में काफी आगे है l विश्व का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात बनाने वाले देश का पहला सर्वोच्च हमारा संस्थान है l भिलाई देश की शान है और राजहरा भिलाई की जान है l राजहरा की लौह अयस्क देश को सर्वोच्च लौह उत्पादक संस्था बनाती है l भारती इस्पात प्राधिकरण का गठन 24 जनवरी 1973 को हुआ था l उस अवसर को ध्यान में रखकर प्रतिवर्ष स्थापना दिवस मनाया जाता है l जिसे आज सेल गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है l यह हमारे लिए गौरव का दिन है विशेष रूप से हम भिलाई स्टील प्लांट 1958 में एक मिलियन टन के उत्पादन से चालू हुआ था जो आज 60 मिलियन टन के उत्पादन पर खड़े हैं l निश्चित रूप से हमारे लिए यह गौरव का विषय है l उत्पादन के साथ-साथ हमारी गतिविधियां खेल और आसपास के विकास की भी रही है l सेल में खेलों के विकास के लिए भी लगातार क्रियाकलाप होते रहते हैं l उसी कड़ी में आज जो यह सेल रन आयोजन किया जा रहा है l जिसमें 240 स्कूल के बच्चे तथा 50 से ऊपर के 35 अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा 50 से कम उम्र के पांच अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हैं l इसे 6 वर्गों में बांटा गया था l

 

गर्ल्स कक्षा दसवीं से 12वीं में कुमकुम खरे पहला अश्वनी दूसरा कविता तीसरा एवं दिव्या चतुर्थ स्थान पर रहे l

 

 

बॉयज कक्षा 10वीं से 12वीं में महेंद्र पहला शिव कुमार दूसरा प्रकाश चंद्र तीसरा अक्षय निषाद चौथा एवं रोहित बिवहार पांचवा स्थान पर रहे l

 

गर्ल्स पांचवी से लेकर 9वीं में जया पहला जानकी दूसरा आरसीन तीसरा गामिनी चौथा और लेखिका पांचवें स्थान पर रहे l

 

बॉयज में कक्षा से 9 वी तक तक में राजीव ठाकुर पहला संतोष रामटेके दूसरा रुद्र बोरकर तीसरा मयंक देवांगन चौथा एवं वंश साहू पांचवें स्थान पर रहे l

 

50 वर्ष से कम उम्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों में हंस कुमार प्रथम रामनिवास  केवट द्वितीय दिनेश कुमार तीसरा शिव प्रकाश पांडे चौथा एवं देवीलाल पांचवें स्थान पर रहे l

 

 

50 वर्ष से अधिक उम्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों में एसपी यादव प्रथम लोवीस लकड़ा दूसरा सुजीत मंडल तीसरा गौतम बेरा चौथा एवं गजाधर साहू पांचवें स्थान पर रहे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!