छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

सेवा को मिला सम्मान ! 25 वर्षों की सेवा पूर्ण कर चुके आठ कार्मिकों को मुख्य महाप्रबंधक ने किया सम्मानित !

दल्ली राजहरा

शनिवार 25 जनवरी 2025

भोजराम साहू 9893735541

 

भारतीय इस्पात प्राधिकरण सेल की स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 24 जनवरी 2025 को राजहरा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक सभागार में दीर्घ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें 25 वर्षों की सेवा पूर्ण कर चुके आठ कार्मिकों का सम्मान मुख्य महाप्रबंधक के हाथों हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक खान लौह अयस्क समूह श्री आर बी गहरवार ने अपने उद्बोधन में 25 वर्षों की सेवा पूर्ण कर चुके कार्मिकों को बधाइयां शुभकामनाओं के साथ कंपनी के गौरवशाली इतिहास के विषय में जानकारी दी और कहा कि हमारा संस्थान वैश्विक स्तर पर ग्रेट प्लेस टू वर्क के विशेषता से सुशोभित हुआ संस्थान है l

 

जिसके आप सभी कर्मचारी हैं और आपकी बहुमूल्य सेवाओं से ही संस्थान ने यह गौरव प्राप्त किया है l समारोह में उपस्थित महाप्रबंधक , अनुरक्षण एवं सेवाएं श्री विपिन कुमार ने कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उनसे अपेक्षा रखी कि वे अपने अनुभव का लाभ अपने अधीनस्थ कर्मियों को जरूर देंगे l

 

सम्मान प्राप्त करने वाले कर्मियों में पुनाराम निषाद , दुर्योधन मनोज कुमार परिरा , राजेंद्र कुमार , रामेश्वर सिंह , गजेंद्र , छन्नूलाल , मुश्ताक अहमद एवं हरक राम हैं।

 

कार्यक्रम का संचालन रतीश मिश्रा, अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्री शैलेश पटनायक, सहायक प्रबंधक कार्मिक ने दिया कार्यक्रम में उपस्थित राजेंद्र बेरा पुरुषोत्तम सिमैया एवं तिलक मानकर ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में कार्मिक विभाग के डॉक्टर जे एस बघेल के शशांक राव महाप्रबंधक श्री इमानुएल राय प्रमुख थे ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!