छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद

मनखे मनखे एक समान और सत्य अहिंसा का संदेश जन-जन तक पहुंचने वाले बाबा गुरु घासीदास की 268 वी जयंती वार्ड क्रमांक 27 दल्ली राजहरा के द्वारा बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l

दल्ली राजहरा

बुधवार 18 दिसंबर 2024

भोज राम साहू 98937 65541

मनखे मनखे एक समान और सत्य अहिंसा का संदेश जन-जन तक पहुंचने वाले बाबा गुरु घासीदास की 268 वी जयंती श्री संत गुरु घासीदास सेवा समिति वार्ड क्रमांक 27 दल्ली राजहरा के द्वारा बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l

आज 18 दिसंबर को वार्ड में शोभा यात्रा निकाला गया l बाबा जी का आरती वंदन किया गया तथा समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों आर बी गोयल , आर .आर .लहरे डी डी कुर्रे ,धरमु बक्शी , दिलीप बक्शी के द्वारा बाबा जी के प्रतीक चिन्ह जैत खाम पर पालो चढ़ाया गया तथा बाबा का आरती वन्दन किया गया और समाज के बालक बालिकाओं के द्वारा आकर्षक पंथी नृत्य किया गया l आज गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ग्राम कोचेरा के पंथी पार्टी के द्वारा रंगा – रंग झांकी एवं विभिन्न कला दिखाते हुए प्रस्तुति दिया गया l छोटे-छोटे बच्चियों के द्वारा बाबा जी के पंथी गीत पर मनमोहक नृत्य किया गया जिसे देखकर दर्शक झूम उठे l उपस्थित सभी सजातीय एवं वार्ड वासियों को गुरु प्रसाद का वितरण किया गया l कार्यक्रम के समाप्ति पर बाबा जी की जयंती के उपलक्ष में महा भंडारा का आयोजन समिति के द्वारा समाज के सहयोग से किया गया l जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोग एवं वार्ड के समस्त नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया l

समाजिक उद्बोधन में आर बी गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा घासीदास ने पूरी दुनिया को सत्य अहिंसा सामाजिक सद्भावना के साथ शांति का संदेश दिया है l बाबा ने शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही सामाजिक समरसता और मनुष्यों के उत्थान की दिशा में काम किया है l उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी और अनुकरणीय है l बाबा गुरु घासीदास ने लोगों को मानवीगुण के विकास का रास्ता दिखाया l मनुष्य के नैतिक मूल्यों की पूर्ण स्थापना की l

कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के सभी व्यक्तियों का सहयोग मिला l जिसमें प्रमुख हैं प्रकाश जोशी , प्रदीप मारकंडे ,सुनील कुमार ,जीत कुमार कुर्रे , रामाधार बक्शी, लखन बक्शी ,अजय बक्शी ,पिंटू बारले ,संतोष कुमार महिलांगे , विष्णु कुमार सोनवानी l कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन टिकेश बख्शी ने किया l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!