विविध

आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता पांचवे दिन यूनाइटेड फुटबॉल क्लब केरला ने बी एन आर कोलकाता को एवं कस्टम चेन्नई ने रब्बानी फुटबॉल क्लब नागपुर को हराया l

दल्ली राजहरा
मंगलवार 25 फरवरी 2025
भोज राम साहू 9893765541

 

 

 भिलाई इस्पात संयंत्र निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व आयरन ओर कॉम्प्लेक्स के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम राजहरा में दो लीग मैच खेले गए जहां पहले मैच में यूनाइटेड फुटबॉल क्लब केरला विरूद्ध बी.एन.आर.कोलकाता के मध्य खेला गया इस मैच में केरला की टीम आक्रमक खेल एंव तेज तर्रार खेल का प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को 00 के मुकाबले 04 गोल से पराजित किया वहीं कस्टम चेन्नई की टीम ने दूसरे लीग मैच में रब्बानी फुटबॉल क्लब नागपुर को 02 के मुकाबले 04‌ गोल से पराजित किया टूर्नामेंट के छठवें रोज (पूल बी ) के अंतर्गत दो लीग मैच खेले जाएंगे।

 

पहला मैच एसटीएफसी कश्मीर विरुद्ध रेल्वे जबलपुर के मध्य खेला जाएगा एवं दूसरा लीग मैच राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब वर्सेस यूनियन बैंक मुंबई के बीच खेला जाएगा प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच 27 फरवरी एवं ग्रैंड फाइनल मैच 28 फरवरी को खेला जाएगा विजेता टीम को आयोजन समिति द्वारा रुपए डेढ़ लाख का नगद पुरस्कार एवं उपविजेता टीम को एक लाख का नगद पुरस्कार सहित ट्रॉफी एवं अन्य व्यक्तिगत आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
राजहरा माइंस स्टेडियम में 24 फरवरी को खेले गये पहले लीग‌ मैच में केरला की‌ टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए खेल के 12 वे मिनट में जर्सी नं.05 क्रेज ने‌ पहला‌ गोल किया दुसरा गोल खेल के 39 वे मिनट में जर्सी नं.04 मुंज ने तथा खेल के 42 मवे मिनट में जर्सी नं.08 एडील्सन ने तीसरा गोल कर मध्यांतर तक केरला की‌ टीम को 00 के मुकाबले 03 गोल से आगे रखा। मध्यांतर के बाद‌ भी केरला के खिलाड़ियों का जलवा बरकरार रहा और खेल‌ के 64 वे मिनट में जर्सी नं.05 क्रेज ने अपनी टीम के लिए चौथा कोल कर अजेय बढ़त ले लिया। कोलकाता टीम पूरे मैच के दौरान ज्यादा कुछ उलटफेर नहीं कर सके।
केरला के खिलाड़ी खेल में पूरी तरह हावी रहे अंततः केरला ने मैच 04 गोल‌के अंतर से जीत ली पराजित कोलकाता की टीम‌कोई भी‌ गोल नहीं किया। वही दूसरे लीग मैच कस्टम चैन्नई एंव नागपुर के बीच के खेला गया जहां नागपुर के खिलाड़ियों ने शुरुआत में बढ़िया तालमेल एंव सुझबुझ से खेलते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाया और खेल के 27‌वे मिनट में जर्सी नं.02 मोहम्मद हज़रत ने पहला गोल किया इसके कुछ समय बाद चैन्नई के खिलाड़ियों ने काउंटर अटैक करते हुए खेल के 40‌वे मिनट में जर्सी नं 02 विक्की ने पहला गोल मैच‌ एक-एक की‌ बराबरी पर‌ ला दिया।
वहीं चैन्नई की टीम विपक्षी दल पर हमला करते हुए खेल के 45 वें मिनट में जर्सी नं.13 उमा ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर मध्यांतर तक 01के मुकाबले 02 गोल से बढ़त दिलाई । मध्यांतर के पश्चात खेल के 65 वे मिनट में जर्सी नं 08 पैंडी ने चैन्नई के लिए तीसरा गोल किया लेकिन नागपुर की टीम ने काउंटर अटैक करते हुए चैन्न्ई पर रक्षापंक्ति को भेदते हुए हमला बोला खेल के 88 वे मिनट में जर्सी नं 18 मोहम्मद अकमल ने नागपुर के लिए दूसरा गोल कर गोल के अंतर को कम किया।
इसके तुरंत बाद चैन्नई फिर से जबरदस्त मूवमेंट बनाते हुए खेल के आखिरी मिनट में जर्सी नं 02 विक्की ने चौथा गोल कर चैन्नई को 02 के मुकाबले 04 गोल‌से जीत दिलाई। टूर्नामेंट के पांचवें दिन पहले मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में श्री पंकज कुमार माइंस मैनेजर दल्ली माइंस ,श्री पी .एम .सिरपुरकर इंचार्ज दल्ली मैकेनिक माइंस, वहीं दुसरे लीग मैच में मुख्य अतिथि के रुप में जयप्रकाश जी इंचार्ज राजहरा माइंस, श्री विपिन कुमार जी.एम. मैटैन्स उपस्थित रहे । उपस्थित अतिथियों का राजहरा माइंस फुटबॉल क्लब की ओर से अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा, संगठन सचिव गौतम बेहरा, उपाध्यक्ष मुकुल वर्मा सचिव त्रिनाथ नायडू एंव माइंस कोच‌ रविकांत नायडू,ने उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया।
इनके अलावा जयंती भाई राठौड़ रायपुर से सुदीप बर्मन भिलाई से अजयन पिल्ले ,विष्णु प्रताप सिंह, सतीश जान , ए. उदय कुमार, रघुरमन,अमित सिंह, श्याम कुमार साहू , अमरिक सिंह, श्रीनिवास राव, इरशाद अहमद, अवधराम, जगप्रीत सिंह रवि निर्मलकर ,दिलराज बहादुर, आदित्य चौधरी, गज्जू निर्मलकर, लोकेश निषाद ,गजेंद्र ठाकुर , विनय सिंह शिवम नायक, दीपक शर्मा,टेंमशन यादव,नितेश नामदेव, आकाश अग्रवाल ,से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के पांचवें दिन हुए दोनों लीग मैच के दौरान श्याम पैकरा,सी .प्रफुल्ल कुमार, भारत राजवाड़े ,रूपेश सिंह, विशाल प्रजापति ,अजीत वैलम, एवं दीपेश डे ,मुख्य रैफरी की भूमिका में रहे वही मैच कमिश्नर रूबी डेविड एवं मैच में कमेंट्री एवं संचालन भूषण निर्मलकर द्वारा किया गया l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!