विविध
आल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता पांचवे दिन यूनाइटेड फुटबॉल क्लब केरला ने बी एन आर कोलकाता को एवं कस्टम चेन्नई ने रब्बानी फुटबॉल क्लब नागपुर को हराया l

दल्ली राजहरा
मंगलवार 25 फरवरी 2025
भोज राम साहू 9893765541
भिलाई इस्पात संयंत्र
निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व आयरन ओर कॉम्प्लेक्स के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू फुटबॉल स्टेडियम राजहरा में दो लीग मैच खेले गए जहां पहले मैच में यूनाइटेड फुटबॉल क्लब केरला विरूद्ध बी.एन.आर.कोलकाता के मध्य खेला गया इस मैच में केरला की टीम आक्रमक खेल एंव तेज तर्रार खेल का प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को 00 के मुकाबले 04 गोल से पराजित किया वहीं कस्टम चेन्नई की टीम ने दूसरे लीग मैच में रब्बानी फुटबॉल क्लब नागपुर को 02 के मुकाबले 04 गोल से पराजित किया टूर्नामेंट के छठवें रोज (पूल बी ) के अंतर्गत दो लीग मैच खेले जाएंगे।