छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद

शीतला माता मंदिर में महाआरती ,कन्या भोज एवं विशाल भंडारा में शामिल हुए नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षदगण दी मंदिर समिति को सौगात l

दल्ली राजहरा

मंगलवार 8 अप्रैल 2025

भोजराम साहू 9893765541

 

 

दल्ली राजहरा के माता शीतला मंदिर कच्चे दफाई वार्ड क्रमांक- 14, 15, 16 व 17 में विगत 55 वर्षों से लगातार ज्योति कलश व ज्योत जंवारा की स्थापना किया जा रहा है। चैत्र नवरात्र पर्व पर माता शीतला मंदिर में महाआरती के बाद नौ कन्या भोज का आयोजन किया गया l रात्रि में वार्ड वासियों व नगरवासियों हेतु विशाल महा-भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 6000 श्रद्धालु भक्तगण शामिल होकर विशाल महा-भंडारा को सफल बनाया।

 माता शीतला मंदिर में चैत्र नवरात्र में 9 दिनों तक बैगा एवं माता के भक्तों ने उपवास रखकर अष्टमी हवन के बाद अपना व्रत खोला। माता की भक्तों ने 9 दिनों तक विधि- विधान से विशेष पूजा अर्चना किया, प्रतिदिन मंदिर में भक्तों की लगातार उपस्थिति बनी रही। माता शीतला सेवा समिति ने माता शीतला मंदिर में विशाल महा-भंडारा हेतु सहयोग करने वाले सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

पंचमी पूजन, अष्टमी पूजन व विशाल महा-भंडारा के दिन नगर पालिका परिषद- दल्ली राजहरा के अध्यक्ष- तोरण लाल साहू , वार्ड- 15 के पार्षद तरुण कुमार साहू, वार्ड- 16 के पार्षद पवेन्द्र कुमार कोडप्पा, वार्ड- 17 के पार्षद रेखा दारा सिंह व तहसील साहू समाज के उपाध्यक्ष-रेखु राम साहू की उपस्थिति रही।

 

  माता शीतला सेवा समिति के सदस्यों ने तोरण लाल साहू ( नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) से सांस्कृतिक कला मंच हेतु ₹05 लाख व वार्ड क्रमांक 15 पार्षद तरुण साहू जी से ज्योति कलश भवन हेतु ₹1.50 लाख, वार्ड 16 पार्षद पवेन्द्र कोडप्पा जी से बाउंड्रीवाल व बरामदा सीमेंटकरण हेतु ₹1.50 लाख व वार्ड 17 पार्षद रेखा दारा सिंह से प्रवेश द्वार हेतु ₹1.50 लाख की मांग किया गया। जिसे सभी अतिथियों ने बहुत जल्द इन मांगों को पूरा करने का समिति को आश्वस्त किया।

 चैत्र नवरात्रि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी वार्ड क्रमांक- 14, 15, 16 व 17 के वार्डवासियों, दल्ली राजहरा के नगरवासियों एवं दानदाताओं के साथ ही माता शीतला सेवा समिति के प्रमुख रूप से शंकर साहू, भूषण यादव, योगेश यादव, जगमोहन राणा, रमन यादव प्रमुख बैगा, शंकर महाराज बैगा, दीक्षित महाराज, बलराम कुमार सेवक, परदेशी राम कटिंगल, चितरंजन यादव, भोला मानिकपुरी, पप्पू यादव, ईश्वर कोडप्पा, महादेव साहू, जोहतरीन साहू, कुमारी किरण, कुमारी भूमिका, अलका, अंकिता, जूनियर माता शीतला सेवा समिति के सदस्य गण आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!