
दल्ली राजहरा
रविवार 20 अप्रैल 2025
भोज राम साहू 9893765541
“संडे मेघा स्टोरी” में आज राविवर 20 अप्रैल 2025 को पढ़िए दल्ली राजहरा के होनहार युवक उदित नायक की कहानी l
फोटो का कॉपी करके हूबहू पेंटिंग बनाना तो किसी पेंटर के लिए बड़ी बात नहीं है l लेकिन बड़ी बात तब होती है जब आप किसी प्रकृति के पास बैठकर इसका हूबहू आकर आप अपनी केनवास पर उतारे l सप्तगिरि पार्क हो या राजहरा के प्रसिद्ध व्यू प्वाइंट जहां पर बैठकर उनका नकल करके चित्र बनाना इनका शौक है l इनके चित्रकार को देखकर लोग तारीफ किए बिना नहीं रह सकते बहुत बेहतरीन चित्रकारी l
आज आपको संडे मेघा स्टोरी में दल्ली राजहरा के युवक उदित नायक ( 19 वर्षीय ) की कहानी बता रहे हैं l जो कक्षा 12वीं तक नगर के निर्मला स्कूल में पढ़ाई किये l कला के क्षेत्र में आगे और बारीकियां सीखने के लिए यह कलाकार आगे पढ़ाई के लिए खैरागढ़ विश्वविद्यालय से ललित कला (BFA) की पढ़ाई कर रहा है ।
वर्तमान में उदित नायक टीचर कॉलोनी दल्ली राजहरा में रहता है l
( उदित नायक अपने पिता धर्मपाल नायक एवं मां पूर्णिमा नायक के साथ )
पिता धर्मपाल नायक शासकीय शिक्षक हैं जो की प्राथमिक शाला भोयर टोला में पढ़ाते हैं और माँ श्रीमती पूर्णिमा नायक एक गृहिणी हैं।
उदित नायक ने बताया कि मैं बचपन से ही ड्रॉइंग करता आ रहा हूँ। उस समय यह सिर्फ एक शौक था, इसलिए मैंने इसे कभी ज़्यादा महत्व नहीं दिया। हालांकि, मेरा परिवार ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया और मेरी कला की सराहना की, चाहे वह छोटी हो या बड़ी।
12वीं कक्षा तक मैंने कभी गंभीरता से नहीं सोचा था कि भविष्य में क्या करना है। लेकिन जब मेरी बोर्ड परीक्षाएं खत्म हुईं, तब मेरे एक दोस्त की बहन, जो खैरागढ़ से ही BFA कर रही थीं l ने मुझे इस कोर्स के बारे में बताया और सुझाव दिया कि मैं भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकता हूँ।
उनकी बातों ने मुझे सोचने पर मजबूर किया और वहीं से मैंने कला को अपने करियर के रूप में अपनाने का निश्चय कर लिया। इसके बाद, मैंने BFA तृतीय वर्ष के छात्र ‘कन्नन भैया’ को अपना प्रेरणास्त्रोत माना। उनकी ड्रॉइंग्स और वीडियोज़ देखकर मुझे गहरी प्रेरणा मिली और एक नई दिशा दिखाई दी।
अब मैं पूरी मेहनत और लगन के साथ इस क्षेत्र में आगे बढ़ रहा हूँ और अपने सपनों को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा हूँ।
इस बेहतर कलाकार को हमारा दल्ली राजहरा एक निष्पक्ष समाचार चैनल की ओर से आगे बढ़ने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं !