विविध

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन छ.ग.चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अध्यक्ष अमित कुकरेजा के नेतृत्व में चित्रकूट आश्रम के बच्चों के साथ मनाया l

दल्ली राजहरा बुधवार 17 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

दल्ली राजहरा चैंबर इकाई अध्यक्ष अमित कुकरेजा ने बताया कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर छग चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थोरानी जी के आव्हान पर प्रदेश के हर जिले एवं इकाई में माननीय प्रधानमंत्री जी जन्मदिन मनाया जाएगा l

उसी कड़ी में दल्ली राजहरा इकाई द्वारा BSP के द्वारा संचालित वनवासी कल्याण आश्रम (चित्रकूट आश्रम) के बच्चों के साथ केक काटा गया एवं उन बच्चों को पेन, केक, बिस्किट, और फल वितरण किया गया।

इस अवसर पर राजहरा व्यापारी संघ अध्यक्ष एवं प्रदेश चैंबर सलाहकर गोविंद वाधवानी, जिला महामंत्री स्वाधीन जैन, इकाई महामंत्री भूपेंद्र  डहरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश मित्तल, अशोक लोहिया, रमेश जैन, गुलाब कुकरेजा, पंकज छाजेड़,आलोक गुणधर, जयदीप गुप्ता, उपस्थित थे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!