छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

नगर पालिका अध्यक्ष ,भाजपा नेताओं एवं बीएसपी अधिकारियों ने किया निरीक्षण ! होगी पुराना बाजार क्षेत्र का CSR मद से विकास l

दल्ली राजहरा

शुक्रवार 20 जून 2025

भोज राम साहू 9893765541

 

तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा ) एवं पुराना बाजार के भाजपा नेताओं व पार्षदों ने विगत दिनों 13 जून को 6 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र आर. बी. गहरवार मुख्य महाप्रबंधक राजहरा खदान समूह दल्ली राजहरा ( भिलाई इस्पात संयंत्र ) को देकर CSR मद से कार्य कराने की मांग की गई थी l
मुख्य महाप्रबंधक के निर्देश पर कल बीएसपी प्रशासन के अधिकारी गण जिसमें नगर प्रशासक मंगेश ,नीतेश छत्री ने पुराना बाजार क्षेत्र का दौरा कर सभी मांगो के जगह का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू, नगरपालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे, रमेश मित्तल, राहुल शर्मा, गीता मरकाम, पार्षद मालती निषाद, मोनिका साहू, निर्मल पटेल, तरुण साहू, मेवालाल पटेल,व भाजपा के कोमल जमुरिया, पंकज साहू,रानू ठाकुर, डॉली व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

पुराना बाजार के विकास की छह मांगे जो CSR मद से कार्य कराने की निम्न मांगे की गई जिसमें है l

👉 (1 ) सुभाष चौक से वीर नारायण सिंह चौक तक बी.एस.पी. की फिल्टर पानी का कनेक्शन प्रदान किया जाये।

 

👉( 2 )वार्ड नं. 10 एवं 12 के बीच से गुजरने वाला नाला जो कि डेम साइड में मिलता है इस नाले के दोनों छोर पर सी.सी.वाल का निर्माण डडसेना पुलिया तक किया जाये।

👉(3) वार्ड नं. 10, 11 व 12 की बस्ती के अंतिम छोर पर फैसिंग वायर की बाउण्ड्री वाल कराया जाये l क्योंकि यहाँ से जंगली जानवर बस्ती में प्रवेश कर जाते हैं।

👉(4) हनुमान मंदिर चौक से कोण्डे प्लांट जाने वाली सड़क , पावर हाउस जाने वाली सड़क एवं दुर्गा मंच केम्प नं. 1 तक की सड़क का डामरीकरण किया जावे।

👉(5) वार्ड नं.10 से वार्ड नं.19 तक के सभी श्रमिक बस्ती में प्रत्येक वार्ड में दो-दो बोर कराया जाये।

👉(6) वीर नारायण सिंह चौक से राजहरा प्लांट जाने वाली सड़क एवं डडसेना पुलिया बाय पास सड़क तक हाईमास्क लाईट लगाये जाये।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!