छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
शहीद अस्पताल के प्रतिनिधि मंडल ने अन्नपूर्णा सामुदायिक भवन को सौंपने नगर पालिका अध्यक्ष को दिया आवेदन l

दल्ली राजहरा गुरुवार 26 जून 2025 भोजराम साहू 9893765541
शहीद अस्पताल दल्ली राजहरा के प्रतिनिधिमंडल ने शहीद अस्पताल की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष से मुलाकात कर तोरण लाल साहू (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, दल्ली राजहरा ) को अन्नपूर्णा सामुदायिक भवन को शहीद अस्पताल को देने बाबत् आवेदन सौपा है l
डॉ. शैबाल जाना ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी शहीद अस्पताल दल्ली राजहरा ) द्वारा प्रस्तुत आवेदन अनुसार वार्ड क्र 14 सुदामा नगर दल्ली राजहरा के पास स्थित अन्नपुर्णा सामुदायिक भवन जो कि वर्तमान में खाली है l वा शहीद अस्पताल के बाउण्ड्री वॉल से लगा हुआ है। शहीद अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण मरीजों एवं उनके परीजनों को इधर उधर भटकना पड़ता है। अन्नपूर्णा भवन यदि अस्पताल के परिजनों के लिए उपलब्ध हो जाता है, तो दूरस्थ क्षेत्रों से आए मरीजों के परिवारजनों को ठहरने हेतु इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। विशेषकर वर्षा ऋतु में जब रुकने की व्यवस्था और भी कठिन हो जाती है, ऐसे समय में यह भवन परिजनों के लिए एक राहत का स्थान सिद्ध हो सकता है l
ज्ञापन सौपने वालों में शहीद अस्पताल की अल्पना जाना श्री बिहारी लाल ठाकुर , कुलेश्वरी सोनवानी ,रेखा ,उर्मिला कश्यप ,लक्ष्मी साहू एवं साक्षी गुप्ता शामिल थी l शहीद अस्पताल परिवार ने अपेक्षा जताई कि नगर पालिका इस मानवीय आवश्यकता को समझते हुए शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेगी, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर सुविधा मिल सके।
अतः महोदय जी से अनुरोध है कि अन्नपुर्णा सामुदायिक भवन को मरीजों पर सहानुभुति पूर्वक विचार करते हुए शहीद अस्पताल को प्रदान करने की कृपा करें। आवेदन की प्रति मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी सौपा है l