छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
मंगलवार 8 जुलाई 2025 को सरकार के श्रमिक एवं किसान विरोधी नीति के खिलाफ भंवरमरा से दल्ली राजहरा तक होगी बाइक रैली l

दल्ली राजहरा रविवार 6 जुलाई 2025
भोजराम साहू 98937 65541
जनक लाल ठाकुर ( पूर्व विधायक छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा प्रमुख एवं जिला किसान संघ संरक्षक छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा _ प्रमुख _ (श्री जनक लाल ठाकुर, पूर्व विधायक एवं जिला किसान संघ संरक्षक) ने बताया कि आगामी 9 जुलाई 2025 को देश भर के ट्रेड यूनियनो द्वारा मौजूदा सरकार द्वारा नियमित व ठेका श्रमिकों द्वारा वर्षों पुराने संविधान में उल्लेखित श्रम कानून को अवैधानिक तरीके से खत्म कर 44 श्रम कानूनों को मात्र 4 श्रम संहिता कोड में परिवर्तित कर पूंजीपति वर्ग को लाभ पहुंचाने की नियत को देखते हुए पूरे देश भर के श्रमिक संगठनों ने सरकार की इस दुर्भाग्यजनक नीति के विरोध में देश व्यापी हड़ताल का आव्हान किया है।
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा प्रमुख श्री जनक लाल ठाकुर, पूर्व विधायक एवं जिला किसान संघ_संरक्षक ने देश भर के ट्रेड यूनियनो के आंदोलन को समर्थन करते हुए किसान साथियों से अपील किया है, की वर्तमान में चल रहे, किसानों की जरूरतो पर खाद_ बीज, कंप्यूटरीकृत k.y.c. के लिए किसान इधर उधर भटक रहे है, और परेशान भी हो रहे है l कृषि के लिए जरूरी खाद या बीज समय पर वितरण नहीं होने के कारण किसानों का किसानी का समय गुजरते जा रहा है और सरकार की k.y.c. व गलत सिस्टम के कारण किसानों का कई एकड़ जमीन बंजर होने की स्थिति में है।
श्री ठाकुर जी ने आगे कहा है, की आगामी 9 जुलाई 2025 को देश भर के ट्रेड यूनियनो द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन व सरकार की मजदूर_ किसान विरोधी नीति का घोर निंदा करते हुए विरोध करती है, और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा एवं जिला किसान संघ, बालोद के संयुक्त तत्वधान में भंवरमरा से डौंडीलोहारा व डौंडीलोहारा से दल्ली राजहरा तक मोटर साइकिल (बाइक), रैली का कार्यक्रम आयोजित है।