दल्ली राजहरा गुरुवार 24 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893 765541
भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार के लिए साल्हे सेक्टर के अंतर्गत 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित ग्राम की बहनों ने भारत देश की सुरक्षा करने वाले वीर सैनिकों के लिए राखियां भेजी है l
राखी के त्यौहार पर उन भाइयों की कलाई भी सुनी न रहे और उनको अपनी बहनों का प्यार मिल सके आंगनबड़ी कार्यकर्ता भारती जमदार ने बताया की पर्यवेक्षक आरती वर्मा के अनुसार सेक्टर में आने वाले सभी 25 आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं ग्राम की बहनों के द्वारा वीर सैनिकों के लिए राखियां भेजी जानी है lसेक्टर में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्र से 25 – 25 राखियां साथ ही ग्रामीण बहनों ने अपने घरों से दूर रहकर देश की हितों की रक्षा करने वालों को बहनों का प्यार मिल सके इस उद्देश्य से से राखियां परियोजना कार्यालय जमा में किया गया हैl
राखी भेजने वाली बहनों में आंगनबड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी जगनायक , बिजेश कुंजाम , गिरिजा तिवारी ,उमेश्वरी रावटे , सुनीता मंडावी ,बृजभान देवांगन ,तुलेश नेताम ,पदमा कुमेटी , द्रोपदी यादव , कुमेश्वरी तारम ,रेणुका बावड़े ,चंद्रकिरण खरे ,रजनी भुआर्य , बाषन रावटे , श्याम गौर , यशोदा रामटेके , निलेश्वरी धृतलहरे , गंगा कुरपाल , हेमादेवी , रूंदन अमला , तीजन नायक , सीमा नेताम , बिन्दा भुआर्य सहित सहायिकाओं ने राखियां भेजी है l