छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता में बालोद जिले के खिलाड़ियों ने जीते 2 गोल्ड सहित 6 मैडल्स l

दल्ली राजहरा मंगलवार 28 जुलाई 2025 भोजराम साहू 9893765541

 

आशीष जयसवाल सचिव जिला योगासन संघ बालोद ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य योगासन स्पोर्ट्स संघ के द्वारा आयोजित 6वीं राज्यस्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2025 का आयोजन दिनांक 25 से 28 जुलाई के मध्य ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी रायगढ़ छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया। जिसमें बालोद जिले से जूनियर वर्ग में युवाकांत सिन्हा अर्जुन्दा से सिल्वर मैडल, सीनियर वर्ग में धीरज शर्मा बालोद से सिल्वर मैडल व सीनियर ब वर्ग में तोषण कुमार भीमकन्हार डौंडी लोहारा से ने गोल्ड मैडल जीतकर बालोद जिला का नाम रोशन किया है। उक्त खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएंगे व छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित खिलाड़ी डोंडी लोहारा में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के पश्चात बालोद जिला का प्रतिनिधित्व किये थे। जहां उन्होंने अपने उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल की है। यह प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग में आयोजित थी। चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने दी जाएगी । खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पे महासचिव डॉक्टर मेजर सिंह, भोजेन्द्र साहू, बालोद जिले के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, सहा. क्रीड़ा अधि. स्वपन जेना, सचिव आशीष जायसवाल, शिवेंद्र बहादुर साहू, खिलेश कुमार, रीना बोरकर, रोशन सिंह, मनीष साहू, बाला राम निषाद ने सभी पदक विजेताओं को बहुत बहुत बधाई दी है l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!