भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल दल्ली राजहरा के नगर अध्यक्ष मदन माइती ने बताया कि मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा कर्नल पुरोहित सहित सभी सात आरोपी को कोर्ट को आखिरकार बरी करना पड़ा l उनके खिलाफ कोई भी सबूत पुलिस साबित नहीं कर पाए l उन्होंने कहा कि भगवा को दुनिया में बदनाम करने की साजिश थी यह साजिश आखिरकार फेल हो गई और भगवा की गर्व की जीत हुई है l
➡️क्या है मामला और विशेष कोर्ट का फैसला ⬅️
2008 में माले गांव में ब्लास्ट हुआ था जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी तथा 100 से अधिक लोग घायल हुए थे l मुंबई के विशेष अदालत ने इस मामले के अभियुक्त बनाए गए बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सहित सात लोगों को बरी कर दिया l विशेष अदालत के न्यायाधीश एक लाहोटी ने अपने फैसले में लिखा कि यह एक गंभीर मामला है लेकिन अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में निर्णायक सबूत पेश नहीं कर पाए l केवल शक के आधार पर आरोप साबित नहीं कर सकते l इस केस में मुख्य आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित और समीर कुलकर्णी शाहिद सभी नौ लोगों को बरी किया गया है l
भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसलिंग दल्ली राजहरा के सदस्यों ने मिलकर मिठाई बांट के कर विशेष अदालत के फैसले पर खुशी जाहिर की मदन माइती ने कहा कि आखिर सच्चाई लोगों के सामने आ ही गई l कोर्ट के इस फैसले ने एक बार फिर सच्चाई की जीत हुई है इस फैसले से यह साबित हो गया कि हिंदुस्तानी कभी आतंकवादी नहीं हो सकते l
कल प्रमुख रूप से अध्यक्ष मदन माईती वीरेंद्र कुमार साहू निर्मल पटेल महेश पांडे जी विनय साहू नीरज कुमार हुमेंद्र कुमार केशव भास्कर राहुल शिवम खिलेंद्र कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे l