छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

बालोद एसपी श्री योगेश कुमार पटेल के आदेश से गौ तस्करी पर हुई बड़ी कार्यवाही205 मवेशियों की तस्करी करते 03 आरोपी गिरफ्तार।

 दल्ली राजहरा गुरुवार 21 अगस्त 2025

भोज राम साहू 98937 65541

बालोद पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री देवांश सिंह राठौर के पर्यवेक्षण में जिले में गौ तस्करी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने पिछले दिनों एक मीटिंग आहूत की गई थी इसी क्रम में गांव के गौ- सेवकों को भी संदेहियों पर नजर रखने एवं तत्काल पुलिस को सूचना देने के संबंध में निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारीयों के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर बालोद क्षेत्र अंतर्गत लगातार जगह बदल- बदल कर एमसीपी लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है ।

     दिनांक 20 अगस्त 2025 को शाम गौ सेवकों के द्वारा सूचना दिया गया कि चिरईगुड़ी गांव से मुजगहन की ओर नहर किनारे मवेशियों को हकालते हुवे तस्करी करने ले जा रहे हैं उक्त सूचना पर एसडीओपी बालोद एवं थाना प्रभारी बालोद अपनी टीम लेकर कुछ गौसेवकों के साथ दिए पते पर रवाना हुए एवं घेराबंदी कर तीन लोगो को पकड़े, चेकिग करने पर आरोपीगण 205 मवेशी जिसमें 100 गाय 40 बछिया 55 बछडा 10 बैल को क्रुरता पुर्वक मारते ले जाते पाया गया जिसे कड़ाई से पुछताछ करने पर बताये कि ग्राम कलंगपुर, फुण्डा, हल्दी से लावारिस मवेशियों को इकठ्ठा करते हुए जंगल रास्ते कोण्डागांव ले जाकर मावेशियों को उड़िसा हेतु विक्रय करना बताये । उपस्थित पशुओं को गौ सेवकों की मदद से गौशाला में सुरक्षित रखवाया गया एवं थाना बालोद में अप. क्र .342/2025 धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, 11(1)(क) पशुओं के प्रति कु्रता का निवारण अधिनियम 1960 का अपराध पंजीबद्व किया गया। 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया।

 

➡️🔸गिरफ्तार आरोपीगण के नाम 🔸⬅️

👉01. युगल किशोर साहू पिता भूषण लाल उम्र 30 वर्ष l
👉02. ताम्रध्वज साहू पिता पंचूराम उम्र 27 वर्ष l
👉03. हरीष कुमार साहू पिता एनिल उर्फ अनिल कुमार साहू उम्र 20 वर्ष l
तीनों निवासी कजराबंधा थाना रनचिरई जिला बालोद के है l

     ➡️जप्त पशु व वाहन की जानकारी⬅️

➡️250 नग मवेशी जिसमें 100 गाय, 40 बछिया, 55 बछड़ा, 10 बैल करीबन कीमती 12,50,000 रू ➡️मोटर सायकल वाहन क्रमांक सीजी 07 एलएम 8153 कीमती 20,000 रू l

          ➡️🔥💐💐संपूर्ण कायर्वाही इनकी रही भूमिका💐💐🔥⬅️

 निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि राम प्रसाद गजभिए , प्रधान आरक्षक 1603 दुर्याेधन यादव, आरक्षक 1948 बनवाली साहू, आरक्षक 36 मोहन कोकिला, आरक्षक मनोज चन्द्रा 155, आरक्षक 383 खिलेश नेताम एवं थाना बालोद के संपूर्ण स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!