विविध
गुंडरदेही पुलिस की बड़ी कार्यवाही जुआ खेलते 16 आरोपियों से ₹801200 नगदी सहित कुल ₹2001100 का सामान बरामद l

दल्ली राजहरा सोमवार 25 अगस्त 2025
भोजराम साहू 98937 65541
👉 1. जुआरियों के विरूद्ध गुण्डरदेही पुलिस की कार्यवाही।
👉2. जुआडियो से नगदी 8,01,200.00 रूपया व 52 पत्ती ताश बरामद।
👉3. थाना गुण्डरदेही में धारा 3 (2), छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कि गई कार्यवाही।
➡️🔥समाचार🔥⬅️
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय योगेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मोनिका ठाकुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही राजेश बागड़ें के पर्यवेक्षण एवं उपनिरीक्षक मनीष शेण्डे, थाना प्रभारी गुण्डरदेही के नेतृत्व में लगातार अवैध जुआ, सट्टा, पर लगाम लगाने कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 24.08.2025 को टाउन पेट्रोलिंग, अभियान कार्यवाही के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ जुवाड़ि ग्राम डगनिया ग्रीन के फार्म प्लाट न. 10 के लान में 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है।
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराकर थाना गुण्डरदेही से टीम गठित कर गवाहो के समक्ष घेराबंदी कर जुआड़ी को पकड़ा जिसमें है l01. मोहम्मद फहीम पिता मोहम्मद सलील उम्र 38 साल निवासी गंजपारा दुर्ग 02. प्रमोद निवारे पिता रूखमन निवारे उम्र 37 साल निवासी चंगोराभांठा, टिकरापारा रायपुर 03. रोशन कुमार पिता रमेश कृपलानी उम्र 34 साल निवासी इंद्रप्रस्थ कालोनी रायपुर 04. अनिकेत लक्ष्यवाणी पिता स्व. बसंत उम्र 27 साल निवासी रतन कालोनी, दानीटोला, धमतरी 05. राजीव तिवारी पिता स्व. रामनरेश तिवारी उम्र 34 साल निवासी शक्ति बाजार रायपुर 06. केवलदास भारती पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 30 साल निवासी कमल विहार रायपुर 07. नागेश्वर साहू पिता जुराखन साहू उम्र 29 साल निवासी कांदूल, मौदहापारा रायपुर 08. ओमप्रकाश चंद्रा पिता नेगीलाल चंद्रा उम्र 32 साल निवासी देवसागर भटगांव सारंगगढ़-बिलाईगढ़ 09. जितेन्द्र सिंधी पिता रमेश कुमार उम्र 32 साल निवासी इंद्रप्रस्थ मस्जिद के पास रायपुर 10. मनीष पटेल पिता क्षीरसागर पटेल उम्र 30 साल निवासी लाखेनगर रायपुर 11. संजय महेश्वरी पिता मोहनलाल उम्र 50 साल निवासी गंजपारा दुर्ग 12 पप्पू साहू पिता कमल साहू उम्र 38 साल निवासी राजीव नगर दुर्ग 13. हेमलाल ढीमर पिता संतानु ढीमर उम्र 26 साल निवासी रूआंबांधा दुर्ग 14. परमानंद कुर्रे पिता जीवनलाल कुरे उम्र 30 साल निवासी हंचलपुर अर्जुनी धमतरी 15. कमलेश साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 54 साल निवासी बोरियाखुर्द रायपुर 16. जितेन्द्र सिंह महेन्द्र प्रताप उम्र 32 साल निवासी बोरियाखुर्द रायपुर को पकडा गयाl 