छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराधार्मिक आयोजनबालोद
लौह नगरी दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर 24 & 25 के “मार्केट के राजा” जहां आज होगी तमिलनाडु के तर्ज पर प्रसाद के रूप में दोसा का वितरण l

दल्ली राजहरा रविवार 31 अगस्त 2025
भोज राम साहू 98937 65541
लौह नगरी दल्ली राजहारा मे गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्य मार्ग वार्ड नंबर 24 & 25 मुख्य मार्ग मे “मार्केट का राजा” श्री गणेश जी का विधि विधान से पूजा पाठ एवं आरती अशोक महाराज द्वारा कराया जारहा है | 
प्रतिदिन नये नये व्यंजन का प्रसाद श्रद्धालू भक्तो मे वितरण किया जा रहा है | जिसमे कभी खीर, छोले पूरी, मसाला डोसा, कचोरी,पुलाव,खिचड़ी, हलवा आदि बाटा जा रहा है और 8 सितम्बर को शाम को विशाल महाभण्डारा का आयोजन किया जा रहा है l
संरक्षक सूभाष जायसवाल शेखर गुप्ता पिन्टू जायसवाल जैकी खंडेलवाल चंदू जायसवाल जी का भरपूर सहयोग मिलता है l उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के मदुरई में बने भगवान विष्णु के अलगार मंदिर में प्रसाद के तौर पर दोसा दिया जाता है l उसी तर्ज पर हमारे समिति के द्वारा भी पिछले वर्ष दोसा का वितरण किया गया था l जिसे दोहराते हुए इस वर्ष आज रविवार 31अगस्त 2025 को प्रसाद के रूप में दोसा का वितरण किया जाएगा l
श्री साईबाबा गणेशउत्सवव समिति अध्यक्ष गौतम गोगड़ यशवर्धन काम्बले,आदित्य चोपड़ा यश खंडेलवा अनिकेत खण्डेलावल अक्षय छाजेड़ प्रशांत जैन रजत जग्गी मयूर लालवानी मयंक गुप्ता हर्ष गुप्ता (बाबू) कृष जायसवाल अमन शर्म खोमेश्वर देशमुख पृथ्वी पटवा करण पटवा आयुष साहा आकाश गुप्ता वैभव गुप्ता भावेश छाजेड़ राहुल चौधरी युग आहूजा गौरव माधवानी नमन जायसवाल l