छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ का तीज मिलन समारोह हर्षोल्लाह से हुआ संपन्न तीज क्वीन 2025 बनी पुराना बाजार परिक्षेत्र की लिलेश्वरी साहू

दल्ली राजहरा सोमवार 1 सितंबर 2025
भोज राम साहू 98937 65541
➡️🔥कार्यक्रम की झलकिया🔥⬅️
👉 मां कर्मा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दामिनी साहू के नेतृत्व में हुआ आयोजन l
👉 2.तीज क्वीन 2025 बनी पुराना बाजार परिक्षेत्र की लिलेश्वरी साहू l
👉आयोजन में छत्तीसगढ़ी खेल कुर्सी दौड़ मटका फोर् हार पहनाओ पोला जाता नंदी बैल सजाओ 16 श्रृंगार जैसे खेलों का हुआ आयोजन l
👉 द्रोपती साहू ने 6 सितंबर को को जिला साहू संघ द्वारा आयोजित तीज मिलन समारोह शामिल होने के लिए दिया निमंत्रणl
👉 युवराज साहू ने बेहतरीन आयोजन के लिए दी बधाई l
समाचार
दामिनी साहू (अध्यक्ष मां कर्मा महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा) के नेतृत्व में कल तहसील साहू संघ बस स्टेशन में “तीज मिलन समारोह” का भव्य आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवराज साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ) थे एवं विशेष अतिथि लैलन साहू अन्य अतिथि रेखु राम साहू (उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ ) गोविंद राम साहू, शीतल साहू ,सुदर्शन साहू ,गजेंद्र साहू थे lकार्यक्रम के अध्यक्षता दामिनी साहू ने किया l
कार्यक्रम समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त माँ कर्मा के तेल चित्र की आरती एवं पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुई l
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी l जिसमें 16 श्रृंगार कुर्सी दौड़ मटका फोड़ , हार पहनाओ, पोला जाता , नंदी बैल सजाओ के अलावा छत्तीसगढ़ी एवं हिंदी मे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए l जिसका सभी ने खूब आनंद लिया l
तीज मिलन समारोह में संबोधन करते हुए अंजू साहू एवं संगीता साहू ने सभी महिलाओं को तीज पर्व पर बधाई दी l उन्होंने कहा कि समाज के आयोजन में अपनी भागीदारी दें तथा समाज की रीति और नीति की जानकारी एक दूसरे से जरूर साझा करें l कार्यक्रम में उपस्थित होने से समाज के लोगों को जानने समझने और अपने विचार साझा करने का एक बेहतरीन मौका मिलता है l इसे किसी भी कीमत पर व्यर्थ न जाने दे l
अध्यक्षा भाषण में श्रीमती दामिनी साहू ने तीज पर्व की महत्व को बताया उन्होंने कहा कि तीज का पर्व माता पार्वती और भगवान शिव जी के पुनर्मिलन के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। सुहागिन सोलह श्रृंगार कर अखण्ड सौभाग्य का वरदान मांग अपनी पति कि लंबी आयु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना करती है। कुंवारी कन्याएं भी तीज व्रत रखती है ताकि उसे सुशील और सुयोग्य वर मिल सके l
अतिथि उद्बोधन में युवराज साहू मुख्य अतिथि ने कहा कि माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित तीज मिलन समारोह के लिए उपस्थित सभी समाज के माता और बहनों को ढेर सारी बधाई l आज के इस आयोजन हमारे समाज के लिए दो प्रकार से महत्वपूर्ण स्थान रखता है l पहले बहनों के अखंड सौभाग्य वती होने पति और परिवार के सुख समृद्धि के लिए भगवान महादेव और मां पार्वती के से वरदान मांगने के लिए उपवास रखी जाती है l जिसके उपलक्ष में सभी बहनों और माता को एक साथ सामाजिक रूप में पिरोने के लिए आयोजन किया गया है l दूसरा महत्व यह है इसी गणेश चतुर्थी के समय हमारे समाज तेलिक वंश का भी नीव पड़ी थी l
तीज कार्यक्रम में तीज क्वीन की प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें पुराना बाजार परिक्षेत्र के लिलेश्वरी साहू पति प्रवीण साहू निवास सुभाष चौक ने अन्य प्रतिभागियों को परास्त कर तीज क्वीन -2025 का ताज पहनी l
[ निर्णायक समिति रहीं -द्रोपती साहू, सत्या साहू, विमला साहू ]
➡️🔥🌺खेल प्रतियोगिता🌺🔥⬅️
➖➖➖➖➖➖➖