छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ का तीज मिलन समारोह हर्षोल्लाह से हुआ संपन्न तीज क्वीन 2025 बनी पुराना बाजार परिक्षेत्र की लिलेश्वरी साहू

दल्ली राजहरा सोमवार 1 सितंबर 2025

भोज राम साहू 98937 65541

➡️🔥कार्यक्रम की झलकिया🔥⬅️

👉 मां कर्मा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दामिनी साहू के नेतृत्व में हुआ आयोजन l
👉 2.तीज क्वीन 2025 बनी पुराना बाजार परिक्षेत्र की  लिलेश्वरी साहू l

👉आयोजन में छत्तीसगढ़ी खेल कुर्सी दौड़ मटका फोर् हार पहनाओ पोला जाता नंदी बैल सजाओ 16 श्रृंगार जैसे खेलों का हुआ आयोजन l
👉 द्रोपती साहू ने 6 सितंबर को को जिला साहू संघ द्वारा आयोजित तीज मिलन समारोह शामिल होने के लिए दिया निमंत्रणl
👉 युवराज साहू ने बेहतरीन आयोजन के लिए दी बधाई l

                 समाचार

दामिनी साहू (अध्यक्ष मां कर्मा महिला प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा) के नेतृत्व में कल तहसील साहू संघ बस स्टेशन में “तीज मिलन समारोह” का भव्य आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवराज साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ) थे एवं विशेष अतिथि लैलन साहू अन्य अतिथि रेखु राम साहू (उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ ) गोविंद राम साहू, शीतल साहू ,सुदर्शन साहू ,गजेंद्र साहू थे lकार्यक्रम के अध्यक्षता दामिनी साहू ने किया l

कार्यक्रम समाज की आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त माँ कर्मा के तेल चित्र की आरती एवं पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुई l

 कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी l जिसमें 16 श्रृंगार कुर्सी दौड़ मटका फोड़ , हार पहनाओ, पोला जाता , नंदी बैल सजाओ के अलावा छत्तीसगढ़ी एवं हिंदी मे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए l जिसका सभी ने खूब आनंद लिया l

तीज मिलन समारोह में संबोधन करते हुए अंजू साहू एवं संगीता साहू ने सभी महिलाओं को तीज पर्व पर बधाई दी l उन्होंने कहा कि समाज के आयोजन में अपनी भागीदारी दें तथा समाज की रीति और नीति की जानकारी एक दूसरे से जरूर साझा करें l कार्यक्रम में उपस्थित होने से समाज के लोगों को जानने समझने और अपने विचार साझा करने का एक बेहतरीन मौका मिलता है l इसे किसी भी कीमत पर व्यर्थ न जाने दे l

अध्यक्षा भाषण में श्रीमती दामिनी साहू ने तीज पर्व की महत्व को बताया उन्होंने कहा कि तीज का पर्व माता पार्वती और भगवान शिव जी के पुनर्मिलन के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। सुहागिन सोलह श्रृंगार कर अखण्ड सौभाग्य का वरदान मांग अपनी पति कि लंबी आयु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना करती है। कुंवारी कन्याएं भी तीज व्रत रखती है ताकि उसे सुशील और सुयोग्य वर मिल सके l

अतिथि उद्बोधन में युवराज साहू मुख्य अतिथि ने कहा कि माँ कर्मा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित तीज मिलन समारोह के लिए उपस्थित सभी समाज के माता और बहनों को ढेर सारी बधाई l आज के इस आयोजन हमारे समाज के लिए दो प्रकार से महत्वपूर्ण स्थान रखता है l पहले बहनों के अखंड सौभाग्य वती होने पति और परिवार के सुख समृद्धि के लिए भगवान महादेव और मां पार्वती के से वरदान मांगने के लिए उपवास रखी जाती है l जिसके उपलक्ष में सभी बहनों और माता को एक साथ सामाजिक रूप में पिरोने के लिए आयोजन किया गया है l दूसरा महत्व यह है इसी गणेश चतुर्थी के समय हमारे समाज तेलिक वंश का भी नीव पड़ी थी l

तीज कार्यक्रम में तीज क्वीन की प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें पुराना बाजार परिक्षेत्र के लिलेश्वरी साहू पति प्रवीण साहू निवास सुभाष चौक ने अन्य प्रतिभागियों को परास्त कर तीज क्वीन -2025 का ताज पहनी l 
 [ निर्णायक समिति रहीं -द्रोपती साहू, सत्या साहू, विमला साहू ]

➡️🔥🌺खेल प्रतियोगिता🌺🔥⬅️

➖➖➖➖➖➖➖

👉 कुर्सी दौड़ (जोड़ी )प्रथम _मानबाई ,सुलोचना द्वितीय उर्मिला, सरस्वती

👉मटका दौड़ में प्रथम शीला,द्वितीय _तामेशवरी
👉हार पहनाओं प्रथम _ओमबती,द्वितीय _राजेशवरी

👉 पोरा जाता सजाओं प्रथम_माया,द्वितीय -अनिता [ निर्णायक -चम्पा,राधा बिमला, महेश्वरी ]
👉सोलह श्रृंगार में प्रथम -चांदनी, द्वितीय -तामेशवरी  [ निर्णायक रेखा साहू, रेवती साहू ]
कार्यक्रम में सभी परिक्षेत्र के महिलाओं ने बेहतरीन मनमोहक नृत्य किया l जिनमे है उषा सुषमा, दामिनी, हेमलता,किरण, राजेश्वरी, द्रौपदी, तरूणा, निर्मला, रेखा,शिवबती, सरस्वती,भूमिजा,लिलेशवरी, गायत्री, स्वाति, ललिता, चांदनी,जया, ममता,प्राची l
तहसील साहू संघ की ओर से कार्यक्रम देने वाली एवं विभिन्न खेल के विजय प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम में द्रोपती साहू (सचिव महिला प्रकोष्ठ जिला बालोद ) ने 6 सितंबर को जिला स्तरीय तेज मिलन समारोह जो की बालोद में मनाया जाएगा उसके लिए सभी महिलाओं को आमंत्रित किया है l

मंच संचालन विमला साहू एवं गायत्री  साहू ने किया l
आभार प्रदर्शन गायत्री साहू ( सचिव मां कर्मा महिला प्रकोष्ठ) ने किया l उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आज आप लोगों के सहभागिता के कारण सफल हुई है आगामी वर्ष इससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप लोग उपस्थित हो ताकि बेहतरीन ढंग से संपन्न कराया जा सके l

इस कार्यक्रम में सत्या साहू अंजू साहू द्रौपती साहू रेखा साहू कुंती साहू पूर्णिमा साहू राधा साहू संगीता साहू तामेश्वरी साहू शिवकुमारी चंपा विमला वीणा अनसूया राजेश्वरी माहेश्वरी खिलेश्वरी इंद्राणी कौशल्या बबली ममता ओमवती विमल हेमलता तरुण किरण रेखा मधु कविता श्याम लता माधुरी अनसूया योगिता मेनका कुमिता सरस्वती कुसुम हेमलता राजेश्वरी मेनका उमेश्वरी रेवती कस्तूरी उषा माया जागृति सोमेश्वरी कालिंद्री अनीता तुलेश्वरी सुमन मीणा मालती मानव मालती निलेश्वरी विशापा खेमिन भोजेश्वरी यामिनी गायत्री मान बाई उर्मिला राधिका उद्यमिता हेमा पायल दमन नंदा माहेश्वरी बुधांतिन सागोजन लक्ष्मी बिसाहिन उमा उग्मित रंभा ओमन सुशीला केसर राजकुमारी शांति दीपिका लिखा निलेश्वरी पांचों हिमांशी अंजलि रामेश्वरी टोमन गीतांजलि जिज्ञासा रोशनी प्राची उमेश्वरी सुगंधी तरुण किरण रितिका स्वामी राजेश्वरी कविता लक्ष्मी हितेश्वरी भूपेश्वरी श्यामबाई गीत ललित तामेश्वरी श्याम लता मधु माधुरी पेमिन कौशल्या बबली ममता गीत एवं समाज की बहुत सारी महिला उपस्थित थी l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!