छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

डॉ. अंबेडकर मेमोरियल भवन में पुस्तक वाचन एवं ध्यान साधना के पश्चात नए थाना प्रभारी का किया गया सम्मान..!

दल्ली राजहरा शनिवार 20 सितंबर 2025  भोजराम साहू 9893 765541

कल दिनांक 19 सितंबर दिन शुक्रवार को संध्या डॉ. अंबेडकर मेमोरियल भवन में वर्षावास कार्यक्रम के तहत पुस्तक वाचन एवं ध्यान साधना के पश्चात राजहरा नगर में पदस्थ नए थाना प्रभारी सम्माननीय नवीन बोरकर जी का समाज के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया l

 इस अवसर पर समाज के संरक्षक , बी.एल. बौद्ध , भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कांडे , सम्यक बौद्ध महासभा के अध्यक्ष अशोक बंबेश्वर, महिला मंडल की अध्यक्ष चंद्र रेखा नंदेश्वर, भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश सचिव सुरेंद्र मेश्राम, गोरेलाल बाबेश्वर , ओमप्रकाश रामटेके ,

अजय रामटेके ,गोवर्धन रंगारी , कृष्णमूर्ति रामटेके,भीम राव मेश्राम, किशोर बाबेश्वर, रोशन पाटील ,गौतम रामटेके, वानखेडे, दीपक रंगारी, अनिल रामटेके, नितेश बंबेश्वर, नोमेश रामटेके, संतोष सहारे,अजय मेश्राम, रामेश्वर बरसागडे , जोत्सना मेश्राम, अनीता ऊके, कौशल्या बनसोडे, रितु बंबेश्वर, विद्यावती सहारे, नीतू रामटेके , माया नोन्हारे, सीमा रामटेके, अमृता डोंगरे, सुकरितिन चंद्रिकापूरे, एवं बौद्ध उपासक, उपासिका उपस्थित थी।

 

   

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!