छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

दल्ली माइन्स गेट से पहले भावर मधुमक्खी के काटने से 11 कर्मचारी हुऎ घायल ..!

दल्ली राजहरा रविवार 28 सितंबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

 

आज सुबह 8:00 बजे जनरल शिफ्ट ( सुबह 8:00 से 5:00 तक )  में ड्यूटी जा रहे लोगों को दल्ली माइन्स मेन गेट से पहले ही जंगल की तरफ से उड़ते हुऎ आकर भावार मधुमक्खी की झुंड ने हमला कर दिया l जिसमें 11 बीएसपी एवं नियमित कर्मचारी घायल हुऎ हैं l कर्मचारियों के हाथ पैर और सर में डंक मारा है जिसमें सबसे ज्यादा 10 से 15 डंक गौतम घोष एवं यदु राम सिन्हा को मधुमक्खी ने मारा है l 

जैसे ही घटना की जानकारी बीएसपी के अधिकारियों को लगी उन्होंने दोनों तरफ के रोड को ब्लॉक करवा दिया और बीएसपी अस्पताल से एम्बुलेंस मंगवाकर सभी कर्मचारियों को इलाज के लिए बीएसपी असपताल में भर्ती कराया गया l 

अस्पताल में ड्यूटी इंचार्ज डॉक्टर पांडे एवं डॉक्टर लालवानी के नेतृत्व में सभी घायलों का तुरंत इलाज चालू किया गया और सभी का डंक निकालकर उन्हें राहत पहुंचाया गया l

 बीएसपी की ओर से घायलों के साथ जीएस पालीनिवल महेंद्र सिंह प्रवीण मराठे श्वेतांगिनी पंडा अस्पताल पहुंचे थे l घायलों में प्रमुख रूप से गौतम घोष रिटायर बीएसपी कर्मचारी एवं वर्तमान में राइट्स कंपनी के मैकेनिकल इंजीनियर येदु राम सिन्हा , मिलाप कुर्रे मुंडा , राजेंद्र सिंह ठाकुर, नरसिंह ठाकुर ,जोसेफ बक्स , मोहन गुप्ता ,राहुल राम ,अमित टेकाम, मुकुंद लाल, है l

जानकारी के अनुसार गौतम घोष और यदु राम सिन्हा को बेहतर इलाज के लिए मुख्य अस्पताल पंडित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 भिलाई भेजा जाएगा

 

मधुमक्खी के काटने से व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है, मधुमक्खी के काटने से शरीर में कई समस्याएं पैदा होती है जैसे कि सांस लेने में कठिनाई, तेजी से दिल की धड़कन, और रक्तचाप में गिरावट l एनाफिलेक्सिस के कारण श्वसन मार्ग में सूजन और संकुचन हो सकता है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है और श्वसन विफलता हो सकती है। यदि किसी व्यक्ति को एक साथ कई मधुमक्खियों द्वारा काटा जाता है, तो जहर की अधिक मात्रा शरीर में जा सकती है और गंभीर समस्याएं पैदा कर सकती है, जैसे कि गुर्दे की विफलता, हृदय समस्याएं, और यहां तक कि मृत्यु भी l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!