छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड क्रमांक 03 में 52 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण l

दल्ली राजहरा शुक्रवार 10 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 9893765541

 

“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ” अभियान का आयोजन वार्ड क्रमांक 03 दल्ली राजहरा में किया गया l मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्ष श्री तोरण लाल साहू थे l विशेष अतिथि श्री मनोज दुबे उपाध्यक्ष, पार्षद विरेंद्र साहू, रमेश मित्तल, कैलाश छाजेड़ थे l

,स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने शिविर के उद्देश्य को बताया कि छुपी हुई बीमारियों को जांच खोज  मुख कैसर, स्तन कैंसर, उच्च रक्तचाप, शुगर से बचाव के विषय में जानकारी दिया गया l

श्री तोरण लाल साहू ने वार्डवासीयो को कहा स्वास्थ्य विभाग की अमला आपके द्वार आया है, आप सभी लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराये l सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ ले  l देश के माननीय प्रधानमंत्री ने विकसित भारत की कल्पना की है, यह तभी संभव है जब देश की नारी स्वस्थ एवं सशक्त होगें l  स्वास्थ्य विभाग ने 52 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया l

आयोजन में डां. पी . राठौर, प्रशांत, प्रीति डेविड, सूत्र समाज संस्था का सहयोग रहा, मितानिनगण, स्वास्थ्य कर्मचारीगण उपस्थित थे l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!