छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

मुख्यमंत्री शिक्षण सामाजिक अंकेक्षण अभियान कार्यक्रम _ 2025 के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कोसमी में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

दल्ली राजहरा मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 भोज राम साहू 98937 65541

 

मुख्यमंत्री शिक्षण सामाजिक अंकेक्षण अभियान कार्यक्रम _ 2025 के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल कोसमी विकासखंड मानपुर में शाला के प्राचार्य सुश्री गीता गुप्ता के अध्यक्षता में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

इस कार्यक्रम में अंकेक्षण अधिकारी श्री भरत राम मंडावी (व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल बेरिया ठेकेदारी ) के द्वारा शाला का निरीक्षण किया गया l इस अवसर पर SMDC अध्यक्ष यशवंत साहू वरिष्ठ व्याख्याता उजागर सिंह भंडारी , बिसेलाल धनकर ,संकुल समन्वयक कुशल कुमार साहू ,शिक्षाविद रवि कुमार कवर , भानुजा सिरवैया बबली साहू एवं गणमान्य नागरिक ग्राम पंचायत कोसमी विखं- मानपुर, के इस अवसर पर उपस्थित थे l

इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा विद्यालय शिक्षको अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में विद्यालय की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की गई। तथा निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षक गुणवत्ता स्वच्छता व्यवस्था पुस्तक वितरण तथा अन्य शैक्षणिक योग्यताओं व योजनाओं की जानकारी प्राप्त की गई।

प्राचार्य गीता गुप्ता के द्वारा बच्चों को जानकारी दिया गया कि सामाजिक अंकेक्षण किसलिए किया जा रहा है l और अपनी शाला में होने वाली सुविधा व असुविधा को अवश्य उनसे किसी भी समय चर्चा करने को कहा गया जिससे बच्चों के पढ़ाई में बढ़ावा मिल सके। और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम शाला में मिल सके। अंकेक्षण अधिकारी भगत राम भंडारी और एस एम डी सी अध्यक्ष यशवंत साहू संकुल समन्वयक कुशल कुमार साहू ने प्राचार्य गीता गुप्ता एवं शिक्षकों के द्वारा स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों पर संतुष्टि व्यक्त की गई l तथा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक विद्यार्थी यो को समय पर मिले इसका ध्यान रखने और विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन के महत्व पर भी बल दिया।

स्कूल के प्राचार्य गीता गुप्ता के द्वारा स्कूल में चार्ज संभालते ही विभिन्न गतिविधियों में तेजी लाई गई l जिसमें बच्चों के मन में पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों के लिए के लिए भी उन्हें प्रोत्साहित किया गया lजिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती समारोह के अवसर पर संकुल में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

1.जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आहवान पर एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया l
2.मेगा सफाई अभियान के तहत स्कूल के आसपास सफाई अभियान चलाया गया l

3. चित्रकला प्रतियोगिता :_बच्चों के छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l मुरारी लाल प्रथम प्रदीप कुमार द्वितीय एवं मयंक कुमार तृतीय l

4 निबंध एवं.भाषण प्रतियोगिता स्कूल के छात्र-छात्राओं को मनोबल बढ़ाने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया l निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रथम याशु कुमार साहू द्वितीय जसवंत कुमार

5. रंगोली प्रतियोगिता :—- भारतीय संस्कृति और कला के प्रति बच्चों के मन में जागरूकता लाने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था l रंगोली प्रतियोगिता प्रथम रहे छबिलाल प्रदीप कुमार मुरारी लाल एवं मयंक एवं द्वितीय खेमिन नंदिनी साक्षी एवं ज्योति

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!