छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मिले जिले की पत्रकार विभिन्न समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा ।

दल्ली राजहरा सोमवार 17 नवम्बर 2025 भोजराम साहू 9893 765541
➡️उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मिले जिले के पत्रकार, विभिन्न समस्याओं पर हुई विस्तृत चर्चा ।
➡️ श्री साय ने पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय के संबंध में डीजीपी से बात कर समाधान का आश्वासन दिया।

जिले के पत्रकारों ने रविवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव से मुलाकात कर पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मुद्दों और हाल ही में पत्रकारों पर हो रही अनावश्यक कार्रवाई के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की।
पत्रकारों ने अपने आवेदन के साथ कई उदाहरण देते हुए बताया कि क्षेत्र में पत्रकारों पर पुलिस के द्वारा झूठी FIR दर्ज करने और द्वेषपूर्ण रवैया अपनाने जैसी समस्याएँ लगातार बढ़ रही हैं, जिससे मीडिया जगत में असुरक्षा का माहौल बन रहा है।

पत्रकारों की बात सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आश्वस्त किया कि वे इस मामले में डीजीपी छत्तीसगढ़ से चर्चा करेंगे तथा आवश्यक पहल कर पत्रकारों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र की महत्वपूर्ण शक्ति हैं और उनके खिलाफ अनावश्यक व मनमानी कार्रवाई किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।





