छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
परी क्षेत्रीय साहू समाज टाउनशिप ए में हुआ स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन..!

दल्ली राजहरा मंगलवार 25 नवम्बर 2025 भोज राम साहू 9893765541
परी क्षेत्रीय साहू समाज अध्यक्ष गजाधर साहू के नेतृत्व में परी क्षेत्रीय साहू समाज टाउनशिप ए के द्वारा स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय साहू सदन बस स्टेशन में किया गया l 
इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि तोरण लाल साहू ,मुख्य अतिथि शीतल साहू अतिथि गण युवराज साहू गोविंदराम साहू विमला साहू खूब लाल साहू कुंती साहू संतराम साहू घना राम साहू राजेश साहू अजीत राम साहू दामिनी साहू तरुणा साहू थे । कार्यक्रम का प्रारंभ समाज के आराध्य देवी संत शिरोमणि भक्त कर्मा के पूजा अर्चना के बाद हुई ।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण परीक्षेत्रीय अध्यक्ष गजाधर साहू के द्वारा दिया गया ।
उन्होंने सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजन का उद्देश्य परिक्षेत्र के सभी सामाजिक लोगों को एक मंच पर लाकर उनका अनुभव साझा करना है हम चाहते हैं कि हमारे समाज के पूर्व पदाधिकारी गण समाज को आगे बढ़ाने और बेहतरीन ढंग से संचालित करने के लिए अपने पूर्व कार्यकाल के अनुभव हमसे साझा करें । ताकि उनके मार्गदर्शन हमें समाज को नई दिशा में ले जाने के लिए काम आ सके । आए हुए अतिथियों से भी मैं अनुग्रह करता हूं कि हमें एक बेहतरीन मार्गदर्शन दें ताकि आने वाले 3 साल के अंदर हम अपने परिक्षेत्र टाऊनशिप A को अन्य परीक्षेत्र से बेहतरीन बना सके और समाज को नई दिशा दे सके ।

दामिनी साहू
ने अपने उद्बोधन में नारी सम्मान के संबंध में बताई उन्होंने कहा कि संसार में सबसे बड़ा पाप है नारी का सम्मान नहीं होना । समाज हो या घरों में नारी का सम्मान होना चाहिए क्योंकि हमारे धार्मिक ग्रंथो में नारी को नारायणी की संज्ञा दी गई है जिस छेत्र में नारी का सम्मान नहीं होता वह क्षेत्र कभी भी उन्नति नहीं कर सकता ।
गोविंद राम साहू (उपाध्यक्ष तहसील साहू समाज दल्ली राजहरा)
ने कहा कि समाज को एकरूपता लाने के लिए सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए । आयोजन से लोगों के बीच आपसी सामंजस्य और सद्भावना बनाए रखने का अवसर मिलता है ।
युवराज साहू (पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा)
ने कहा कि स्नेह मिलन समारोह एक अवसर होता है समाज के सभी लोगों को एक साथ मिलकर एक दूसरे को जानने और समझने का । इस तरह के आयोजन से लोगों के मन में समाज के प्रति सद्भावना और बड़ों के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है ।

अनीता साहू
ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में पद मायने नहीं रखता ।आप किसी भी पद में रहे या ना रहे लेकिन हमेशा समाज की उन्नति के लिए एक दूसरे का सहयोग कर कार्य करें ।
राजेश्वरी साहू
ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने घरों में विवाह योग्य बेटे और बेटियां रहती है उनकी जानकारी समाज में रखें । ताकि समाज के सभी लोग यदि मेहमान की जानकारी होती है तो योग्य वर और वधू की तलाश में कुछ हद तक मदद कर सके । ताकि सही उम्र में बेटे और बेटियों की शादी हो सके और वह गलत कदम ना उठा सके ।
कार्यक्रम में परी क्षेत्रीय साहू समाज के नए पदाधिकारीयो को कार्यभार सौंपा गया तथा नए पदाधिकारी ने पूर्व पदाधिकारीयो जिसमे अजीत राम साहू दामिनी साहू गजाधर साहू एवं अनीता साहू का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया । परी क्षेत्रीय साहू समाज टाउनशिप ए के द्वारा तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के नए पदाधिकारीयो श्रीफल से सम्मान किया गया ।

शीतल साहू (अध्यक्ष तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा)
ने कहा कि समाज को नहीं दिशा देने के लिए आपसी सहयोग की आवश्यकता है । मैं तहसील साहू संघ के अध्यक्ष के पद पर पदासीन हुआ हूं जिसके लिए आप सभी का सहयोग मुझे मिला है इसके लिए मैं आप सभी को सर्वप्रथम धन्यवाद देता हूं तथा मैं आशा करता हूं कि समाज को नई दिशा परिस्थिति के अनुरूप आगे बढ़ाने में आप सब का सहयोग मुझे मिलता रहेगा ।आगामी दिनों में तहसील साहू संघ के द्वारा कई आयोजन होना है । मैं चाहता हूं कि हमारा समाज एक बेहतरीन और अनुकरणीय समाज बने। लोगों के बीच में जब भी समाज के व्यक्ति का नाम आए तो लोगों के बीच आदर और सम्मान की भावनाएं आए। इन्हीं शब्दों के साथ आप सभी को मैं फिर से धन्यवाद देता हूं ।
वरिष्ठ अतिथि तोरण लाल साहू ने
कि केंद्र सरकार के द्वारा पूरेराज्य में एस आई आर लागू किया गया है । इसके लिए आप अपने तथा अपने परिवार की यस आई आर फार्म भर कर अवश्य जमा करें यह एक अति आवश्यक कार्य है । यदि आप यस आई आर फॉर्म नहीं भरते हैं तो आप मतदान करने से चूक सकते हैं । साथ ही उन्होंने जिला साहू संघ के चुनाव में भाग लेने के लिए सभी पदाधिकारी को आग्रह किया । कार्यक्रम के अध्यक्ष हमारे गजाधर साहू जी एवं उनकी कमेटी का भी मैं धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बेहतरीन आयोजन कर समाज के लिए एक उदाहरण पेश किया है ।






