छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

चिखलाकसा में चोरी के आरोपी अपचारी बालक सहित 30 हजार रुपए नगद एवं सामान जप्त ।

दल्ली राजहरा शनिवार 29 नवंबर 2025

भोजराम साहू 9893 765541

👉पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन में बालोद पुलिस को मिली सफलता ।
👉 चिखलाकसा के सुने मकान में  चांदी के जेवरात व नगदी रकम की हुई थी चोरी I

👉एक अपचारी बालक से जप्त चांदी के जेवर वा नगदी रकम ।

👉साइबर सेल बालोद व थाना राजहरा से बनी थी विशेष टीम ।

👉चिखलाकसा से लोहारा संजारी, करमरी, डोंगरगांव तक सैकड़ों सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक कर मिला संदिग्ध का फोटो लगातार टीम कैंप कर मिला सुराग ।

 

    ➡️🌺🔥समाचार 🔥🌺⬅️

 पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश कुमार पटेल (भा.पु.से) के मार्गदर्शन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा श्रीमती चित्रा वर्मा के प्रवेक्षण में थाना राजहरा व साइबर सेल बालोद से एक टीम गठित कर चोरी के आरोपी की पतासाजी हेतु लगाया गया था। चोरी की सूचना पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 353 /2025 धारा 331(3),305(ए ) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया। गठित टीम द्वारा चिखलाकसा घटना स्थल पहुंच कर डॉग स्कॉट व साइबर सेल टीम थाना बालोद स्टॉप द्वारा घटना स्थल से सन सूचना प्राप्त कर आस पास गांव के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक कर अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया । टीम द्वारा लगातार प्रयास से संदेही अपचारी बालक का पता चला जिसे पकड़ कर पूछताछ करने पर चोरी की घटना करना बताया।
 अपचारी बालक के कब्जे से 01 नग चांदी का करधन, 02 नग चांदी का पायल,नगदी रकम 30 हजार रूपये घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल सीजी 08 एन 8180 टीवीएस जप्त कर अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड पर बाल सुधार गृह भेजा गया।
   अज्ञात चोरी के केस को सुलझाने व चोरी के अज्ञात आरोपी पकड़ने में थाना प्रभारी राजहरा श्री संतोष भुआर्य साइबर सेल प्रभारी स०उ०नि० धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक विवेक शाही, प्रधान आरक्षक राकेश साहू,आरक्षक भोप सिंह साहू,आरक्षक पुरण देवांगन आरक्षक विपिन गुप्ता , आरक्षक आकाश दुबे, आरक्षक आकाश सोनी,आरक्षक योगेश गेडाम,आरक्षक योगेंद्र सिन्हा ,दीपक वानखेडे ,का विशेष सराहनीय योगदान रहा।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!