छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में 21 दिसंबर को होगा हिंदू सम्मेलन..!

दल्ली राजहरा शनिवार 13दिसम्बर 2025

भोजराम साहू 9893 765541

 लौह नगरी दल्ली राजहरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में 21 दिसंबर 2025 को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन दल्ली राजहरा के श्री राम मंदिर के पास किया जा रहा है ।

  आयोजन के संबंध में गत दिनों श्री राम मंदिर प्रांगण में आवश्यक बैठक रखी गई थी जिसमें निर्णय लिया गया है कि यह आयोजन रविवार 21 दिसंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे से 2:00 तक होगी । जिसमें नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी कलश यात्रा उपरांत श्री राम मंदिर के पास नववर्ष की तरह विशाल मंच तैयार किया जाएगा । कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता की आरती से होगी । इस कार्यक्रम में प्रमुख संतों को आमंत्रित किया जाएगा जिसमें हिंदू धर्म के संबंध में उनके वक्तव्य होगा । कार्यक्रम में लघु नाटक का भी मंचन एवं भजन मंडली का मंचन होगा । साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इन 100 सालों में किन किन विषम परिस्थितियों पर से गुजर कर आज खड़ा हुआ है l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापकों ने आरएसएस को खड़ा करने में कितनी विपदाएं झेली है। इस संबंध में विस्तृत से जानकारी दिया जाएगा। सभा समाप्ति उपरांत उपस्थित जनों के लिए दोपहर की भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी ।

 कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण पत्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों के द्वारा नगर , नगर पंचायत चिखलाकसा तथा आसपास के ग्रामीण अंचलों में दिया जा रहा है ।

कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाने के लिए कमेटी गठित की गई है जिसमें सौरभ लुनिया( संयोजक) ,नागेवर राव ,पुरोबी वर्मा (सह- संयोजक) शेखर रेड्डी ( कोष प्रमुख) समर्थ लखानी राकेश देवांगन ( प्रसार प्रमुख) ,कृष्णा जी साहू, पवन गंगबेर (मंच व्यवस्था प्रमुख) राजेश्वरी साहू, रेणुका साहू,  (सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख ) संजीव सिंह, पिंटू दुबे ,रामेश्वर साहू  प्रसाद (भंडारा ) व्यवस्था प्रमुख ) श्रीजीत भूपेंद्र श्रीवास, रमेश गुज्जर ( साज सज्जा प्रमुख) भूपेन्द्र तिवारी, नरेन्द्र ग्वाल (प्रदर्शनी प्रमुख ) डॉ गोविन्द शर्मा वीरेन्द्र जी साहू, अरुणा रामटेके (स्वच्छता) नंदा पसीने , द्रोपदी साहू साक्षी खटवानी , संध्या शर्मा नीलिमा भारद्वाज भुवन सिन्हा तरुण साहू निर्मल कुमार शिल्पी राय राहुल साहू प्रदीप साहू टिकेश्वर साहू नरेंद्र भारद्वाज सुरेश साहू एवं मनन गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!