
दल्ली राजहरा
मंगलवार 13 जनवरी 2026
भोज राम साहू 9893765541
दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 10, मेन रोड गाड़र पुल के पास के क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान हेतु वार्ड पार्षद मालती निषाद जी के अथक प्रयासों एवं वार्डवासियों की निरंतर मांग पर आज बोर खनन कराया गया।

आज विधिवत पूजन-अर्चना कर बोर खनन का शुभारंभ किया गया। इस बोर खनन के पूर्ण होने से क्षेत्र के नागरिकों को शीघ्र ही स्थायी रूप से पेयजल सुविधा मिलेगी।

समर्थ लखानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो वादा किया था उसे पूरी तरह से निभा कर ही रहेगी।भारतीय जनता पार्टी का मकसद है देश के कोने-कोने तक विकास कार्य को पहुंचाना । विकास को गति देने के लिए हमारा नगर पालिका परिषद दृढ़ संकल्प है। आज इसी संकल्प को पूरा करने के लिए वार्ड पार्षद मालती निषाद ने आपके वार्ड में बोर खनन का कार्य करवाया है। मुझे पूरा विश्वास है आपकी समस्याओं को समाधान होगा। वार्ड वासियों को शुद्ध पीने का पानी भरपूर मात्रा में मिलेगा तथा पानी की कमी नहीं होगी ।

मालती निषाद ने कहा कि नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी जनहित के कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।




