छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
सोसाइटी में खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण अन्नदाता अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौंडी की कार्यालय का 18 जुलाई को करेंगे घेराव l

दल्ली राजहरा सोमवार 14 जुलाई 2025
भोज राम साहू 9893765541

आज डौंडी क्षेत्र के आसपास के पंच सरपंच ने अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व डौण्डी जिला बालोद (छ.ग.) को सोसाईटीयों में खाद् उपलब्ध नहीं होने के कारण दिनांक 18.07.2025 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी कार्यालय का घेराव करने के लिए सूचित किया है l जिसमें लिखा है कि डौण्डी विकासखण्ड के भर्रीटोला 36, पटेली, घोटिया, मंगलतराई, आमाडुला, साल्हे, कुआंगोदी जैसे ग्रामीण सुदुरू अंचलों में किसानों को वर्तमान में कोई भी सोसाइटीयों में डीएपी. यूरीया, पोटास जैसा खाद नहीं होने के कारण किसान समय पर खेतों में खाद नहीं डाल पा रहे है। जिससे उत्पाद काफी प्रभावित हो रही है, जिम्मेदार अधिकारीयों से बात करने के बाद भी आज परीयंत तक खाद नहीं पहुंच पाना किसानों के साथ अन्याय है l

जिसके कारण मजबूर होकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं किसानों के साथ मिलकर दिनांक 18.07.2025 दिन शुकवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डौण्डी कार्यालय का घेराव किया जायेगा, जिसके लिए प्रशासन स्वंय जिम्मेदार रहेगा l





