छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

राजहरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतू परिवहन करने दो आरोपी को किया गिरफ्तार l

 दल्ली राजहरा शुक्रवार 25 जुलाई 2025 भोज राम साहू 9893765541

➡️ 01. राजहरा पुलिस द्वारा किया जा रहा अवैध शराब बिक्री हेतू परिवहन करने दो आरोपी को किया गिरफ्तार ।
➡️02. आरोपियों से कुल 59 पौवा देशी प्लेन शराब एवं स्कूटी वाहन को किया गया जप्त । 
➡️03.‍ आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत किया गया कार्यवाही । 
➡️04 अवैध शराब, जुआ -सट्टा पर होगी लगातार कार्यवाही । 

   🔥🌺समाचार🌺🔥

 श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के आदेश पर श्रीमान योगेश पटेल पुलिस अधीक्षक बालोद तथा श्रीमती मोनिका ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बालोद के निर्देशन में एवं डा0 चित्रा वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी ‍ दल्लीराजहरा निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय द्वारा राजहरा क्षेत्रांर्गत अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 24-07-2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि योगेश कश्यप निवासी चिखलाकसा द्वारा अपने साथी के साथ स्कूटी से अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब भट्ठी से शराब लेकर रेलवे क्रासिंग कारूटोला जाने वाला मार्ग चिखलाकसा के पास आरोपी योगेश कश्यप पिता दिलीप कश्यप उम्र 30 वर्ष सा. वार्ड क्र0 7 चिखलाकसा व भुपेन्द्र कुमार बावरे पिता बहल सिंग बावरे उम्र 28 वर्ष सा. वार्ड क्र. 7 चिखलाकसा को रेड कार्यवाही कर पड़ा गया जिसके कब्जे से दो केरी बैग के थेला में 30 नग पौवा व 29 नग पौवा कुल 59 नग पौवा शोले देशी प्लेन शराब की शीशी जिसके प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरी हुई कुल 10.620 बल्क लीटर किमती 4720 रूपये एवं एक ग्रे कलर टीव्हीएस विगो क्रमांक सीजी 07 एबी 9906 कीमती 10,000 रूपये जुमला कीमती 14720 रूपये को जप्त किया गया । आरोपियो के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सउनि पुरउ राम साहू , छन्नु बंजारे, योगेन्द्र सिन्हा, ,दीपक यादव का प्रमुख भूमिका रही ।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!