छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
नगर में “अवैध शराब व अवैध धंधे” बंद नहीं हुआ तो सभी जिम्मेदार के खिलाफ “मुखौटा हटाओ आंदोलन” शुरू करूंगा l :– श्याम जायसवाल

दल्ली राजहरा रविवार 27 जुलाई 2025 भोज राम साहू 98937 65541
भाजपा नेता श्याम जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बड़ा बयान दिया है। आज नगर के गली गली में शराब बिक्री हो रहा है l हर वार्ड में लगातार महिलाओं की शिकायत प्राप्त हो रही हैं। परंतु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जिससे संतुष्टि मिल सके जो चिंता का विषय है। कुछ नेताओं व अधिकारियों द्वारा इन अवैध धंधा करने वाले लोगों से साठ – गांठ कर मोटी रकम हर माह लेकर अवैध शराब बिक्री व अवैध धंधे का लाइसेंस बाटा गया है। नगर के कुछ जिम्मेदार नेताओं व पार्षदों के संरक्षण में यह सब हो रहा जिसकी सूचना जनता से मुझे मिल रही है l मै सभी अवैध कार्यों को संरक्षण देने वाले नेताओं को आगाह करता हूं। जनता ने आपको इसलिए नहीं चुना है कि आप इन अवैध धंधा करने वालों का संरक्षण दे उन्हें फलने फूलने के लिए प्रोत्साहित करें l बल्कि जनता ने आपको इसलिए चुना है कि आप उनके दुख सुख में साथ देकर नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में मदद करें , उनके गली मोहल्ले में हो रहे अवैध धंधे को समाप्त करें l आज नगर में देखने को मिल रहा है कि कम उम्र में किसी बहन का मांग सुना हो रहा है तो किसी मां का पति शराब के नशे के कारण असमय मृत्यु के कगार पर पहुंच रहा है l यह बात बड़ी दुखद है छोटे-छोटे बच्चें के सर से उनके पिता का हाथ उठ रहा है l परंतु कुछ लोग इस जिम्मेदारी का दुरुपयोग कर रहे और अवैध कार्य करने वालों को संरक्षण देने में लगे हैं।
श्याम जा यसवाल ने कहा की मेरी भाजपा पार्टी को बदनाम करने वाले कुछ भाजपा पार्षद व भाजपा नेता अवैध धंधे करने वाले को संरक्षण देकर जनता को धोखा दे तो यह मैं होने नहीं दूंगा।