छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

नवचेतना समाजसेवी संगठन ने मनाया हरियाली सावन महोत्सव , महिलाओं को श्रृंगार सामान देखकर किया सम्मानित !

दल्ली राजहरा सोमवार 4 अगस्त 2025

भोजराम साहू 9893765541

 

नवचेतना समाजसेवी संगठन  ने  कला केंद्र बालोद में हरियाली सावन महोत्सव का आयोजन किया गया l  इस कार्यक्रम में सभी महिलाएं हरी साड़ी ,हरी चूड़ी और सोलह सिंगार में शामिल हुई। सभी सावन गीत पर महिलाएं खूब झूमी। संगठन के तरफ से सभी महिलाओं को श्रृंगार सामान का वितरण किया गया।

इस संगठन की संचालिका पद्मिनी देवेंद्र साहू नेकहा कि सावन का महीना श्रृंगार का महीना होता है हम महिलाओं को सम्मान देने के लिए आमंत्रित किया गया है l  क्योंकि सभी महिलाएं बहुत सुंदर और सजी-धजी रहतीं हैं, उसमें किसी एक को चुनना अच्छा नहीं है। इसलिए वहां पर आई हुई सभी महिलाओं को एक समान सम्मान दिया गया, सभी को प्रथम स्थान दिया गया और सभी को श्रृंगार सामान दिया गया।

इस कार्यक्रम में ग्रुप की सभी सदस्य:-पद्मिनी साहू (अध्यक्ष ),रेणुका निषाद( उपाध्यक्ष), भारती सहारे (कोषाध्यक्ष ),आरती साहू (सहकोषाध्यक्ष), डिकेश्वरी साहू (सचिव), दुर्गा जोशी (सहसचिव) प्रेमा साहू, निशा नाथ योगी, सुशीला, दीप्ति, गौरी राव, योशिका, ट्विंकल, एंजेल आदि शामिल हुई l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!