छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

जन्मदिन को यादगार बनाने किया बेहतरीन पहल ,शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष ने कराया ने कराया नेवता भोज !

 दल्ली राजहरा गुरुवार 7 अगस्त 2025 भोज राम साहू 9893765541

डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत ग्राम अंडी के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अंडी में हिरई ठाकुर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने अपने जन्म दिवस को यादगार बनाने नेवता भोज कराया। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत मध्यान्ह भोजन के अतिरिक्त खीर,पूड़ी,परोसा गया। शाला परिवार एवं वृक्ष मित्रों की ओर से अध्यक्ष महोदय को एक पेड़ मां के नाम पर वृक्ष भेंट कर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर रामकिशन ठाकुर रिवेन्द्र कुमार मसिया जी का विशेष सहयोग रहा।

संकुल स्त्रोत समन्वयक मोहित राम भौसार्य ने समस्त ग्रामवासियो से अपील किया कि अपने एवं अपनों के विशेष दिन को यादगार बनाने हेतु बच्चो के साथ नेवता भोज में अतिरिक्त पोषण आहार प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें।

उक्त नेवता भोज में प्रधान पाठक महेश्वरी खरे, दुर्गा बारेकर , प्रीतीबाला सोनी,नीलू साहू,अरुणा चुरेन्द्र,रविचन्द सिन्हा रसोइया स्टाफ से महेश कुमार यादव, धनेश्वरी, वीणा,दिनेश्वरी साहू आदि उपस्थित रहे।

 

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!