छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

लौह नगरी दल्ली राजहरा में कल 13 अगस्त को होगी तिरंगा यात्रा l

दल्ली राजहरा मंगलवार 12 अगस्त 20 25 भोज राम साहू 9893765541

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के देश की जनता को राष्ट्रध्वज तिरंगा का महत्व बताने के लिए 13 अगस्त 2025 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा” के माध्यम से सभी घरों में तिरंगा पहुंचाने का एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l मोदी जी के द्वारा देश के समस्त नागरिकों से आह्वान किया जा रहा है कि सभी अपने -अपने घरों पर अपने कार्य स्थल ,सरकारी एवं निजी भवन सभी जगह 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराकर उसे सम्मान दे l उनके आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी बालोद के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख के मार्गदर्शन में दल्ली राजहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साहू के नेतृत्व में नगर में राष्ट्रवाद कि अलख जगाने घर घर तिरंगा-हर घर तिरंगा अभियान के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया हैं l

 रामेश्वर साहू ने लौह नगरी के समस्त वरिष्ठ नागरिक ,व्यापारी बंधु, युवा वर्ग, सामाजिक प्रबुद्ध वर्ग,पत्रकार साथी, कालेज एवं स्कूलों के छात्रगण, शिक्षकगण , सभी जनप्रतिनिधि गण, भिन्न भिन्न राजनीतिक दल के नेता , नारी शक्ति सभी से आग्रह किया है कि देश हित और तिरंगे की सम्मान में हम सब एक साथ हो कर नगर के इस तिरंगे यात्रा में अवश्य सम्मिलित होवे l

 तिरंगा यात्रा कल दिनांक- 13/08/2025 दिन बुधवार को अटल योग सदन ,पंजाब बैंक के बाजू से सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगी l यात्रा का मार्ग अटल योगसदन जैन भवन चौक से श्रमवीर चौक से बस स्टैंड से फव्वारा चौक से गुप्ता चौक से पेट्रोल पम्प से गार्डर पुल से पुराना बाजर(शहिद वीरनारायण सिंह चौक) पर समाप्त होगी l

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!