दल्ली राजहरा मंगलवार 16 सितंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
👉 “शहीद शंकर गुहा नियोगी क्रांतिकारी अवार्ड से सम्मानित किए गए हैं दल्ली राजहरा के परस राम मानिकपुरी”
14 सितंबर 2025 को समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वधान में शिक्षक स्वाभिमान दिवस/हिंदी दिवस धमतरी के गोंडवाना भवन में मनाया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुशीला देवी वाल्मीकि ने किया, कार्यक्रम का संचालन समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष जी आर बंजारे ने किया l जिसमें मुख्य अतिथि जनक लाल ठाकुर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को बनाया गया था l पहली बार शहीद शंकर गुहा नियोगी क्रांतिकारी अवॉर्ड दिया गया है l यह कार्यक्रम 40 वर्षों से समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा लगातार संचालित हो रहा है l
शहीद शंकर गुहा नियोगी क्रांतिकारी अवॉर्ड पारस राम मानिकपुरी दल्ली राजहरा को प्रदान किया l शिक्षक स्वाभिमान दिवस हिंदी दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और सामाजिक कार्यकर्ताओं, साहित्यकारों को अपने क्षेत्रों और राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मान किया गया, कार्यक्रम में 54 लोगों को अकादमी के द्वारा राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया l इन्हीं 54 लोगों में से 21 लोगों को राष्ट्रीय सम्मान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर इसी वर्ष नवाजा जाएगा l
कार्यक्रम में प्रांतीय सलाहकार सुंदरदास मानिकपुरी, गुरूर से शासकीय महाविद्यालय के साहित्यकार श्री अजय कुमार, राधारमणीय मानिकपुरी और सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार शामिल हुए।