छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
बहू को सन्तानहीनता का प्रताड़ना बनी मौत का कारण अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में बालोद पुलिस को मिली सफलता l

दल्ली राजहरा
गुरुवार 12 जून 2025
भोज राम साहू 9893765541
➡️ बघमरा में हुए महिला हत्याकांड का हुआ खुलासा।
➡️ मृतिका सास की बहु ही निकली कातिल।
➡️ बालोद पुलिस को बहुत कम समय में हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में मिली सफलता।
आज के इस वैज्ञानिक युग में ग्राम बघमरा में हुई वृद्ध महिला की हृदय विदारक घटना से यह साबित होता है कि सरकारी सूचना तंत्र कितना भी प्रबल हो जाए l लोगों को कितना भी जागरूकता करने का प्रयास किया जाए लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह मानने को तैयार ही नहीं है कि सन्तान के जन्म के लिए सिर्फ महिमा ही नहीं पुरुष भी बराबर के जिम्मेदार हैं lजिसका ताजा उदाहरण है बघमरा के हुए वृद्ध महिला की हत्या l महिला की हत्या का आरोपी बहू को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन घटनाक्रम के बारे में सोचा जाए तो आज भी हम उस दकियानूसी पुराने पुरुष प्रधान समाज मे जी जी रहे हैं जहाँ संतान उत्पत्ति ना कर पाने और बेटी संतान होने का दोष महिलाओं पर मढ़ा जाता है l
दूसरी बात माननीय संवेदनाएं के बारे में सोचे तो सास और बहू का रिश्ता मां और बेटी का होता है l क्या बहू को उनके सास की बातें इतनी चुभ गई कि वह हत्या जैसे कारनामा कर गुजर गई l क्या इंसान की सहनशीलता आज के युग में इतनी कम होती जा रही है की छोटी-छोटी बात पर हत्या जैसे अपराध आम हो गई है …? बहु को भी पता था कि हत्या करने के बाद पकड़ा जाने पर उन्हें भी कानून के द्वारा सजा दी जाएगी l

➡️ घटनाक्रम ⬅️
दिनांक 10.06.2025 को थाना बालोद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघमरा से सूचना मिली कि गीता देवांगन नामक महिला खून से लथपथ घर में पड़ी हुई है l जिसपर थाना बालोद के द्वारा तुरंत घटना स्थल पहुंच कर मृतिका के शव एवं मकान का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं घर वालों से और आस पड़ोस से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर मृतिका के बहु श्रीमती खिलेश्वरी देवांगन पर बालोद पुलिस को पहली संदेह हुआ जिसको हिरासत में लिया गया।





