छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध
हिंदुस्तान स्टील इंप्लाइज यूनियन (सीटू ) राजहरा ने बीएसपी सेक्टर 9 अस्पताल को कारपोरेट हाउस को देने के प्रस्ताव के विरोध में मुख्य महा प्रबंधक राजहरा खदान समूह को सौपा ज्ञापन ।

दल्ली राजहरा बुधवार 5 नवंबर 2025 भोज राम साहू 9893765541
हिंदुस्तान स्टील इंप्लाइज यूनियन (सीटू ) को विश्वस्त्र सूत्रों से जानकारी मिला है कि भिलाई इस्पात संयंत्र के अंतर्गत आने वाले मुख्य चिकित्सालय , पंडित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 (भिलाई ) को कॉरपोरेट हाउस को सौंपने की प्रबंधन के द्वारा योजना बनाई जा रही है । इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सेक्टर 9 भिलाई के नाम मुख्य महाप्रबंधक आई ओ सी राजहरा को ज्ञापन सौंपा गया है ।

हिंदुस्तान स्टील इंप्लाइज यूनियन (सीटू ) राजहरा के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि हमें विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली हैं कि सेल के तमाम इकाइयों के अस्पताल को निजी हाथों में देने का कुप्रयास सेल प्रबंधन द्वारा किया जा रहें है इसमें हमारे भिलाई सेक्टर 9 जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय भी हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कार्यरत 11 हजार नियमित कर्मचारी एवं उनपर आश्रित परिवार के सदस्य, बीएसपी प्लांट व खदानों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके परिवार जिनकी संख्या 40 हजार से अधिक होगी, इसके अलावा सयंत्र से जुड़ी सहयोगी संस्थाओं के कर्मी व उनका परिवार, इसके अलावा इस क्षेत्र के आम नागरिक व आयुष्मान कार्डधारी ऐसे लाखों लोग बीएसपी के सेक्टर 9 अस्पताल पर निर्भर हैं यह अस्पताल लोगों की जीवनदायिनी हैं । प्रबंधन कई वर्षों से इसे कमजोर अर्थात स्वास्थ्य सुविधाओं में कटौती करते आ रहा है जबकि लम्बे समय से यह चिकित्सालय पूरे सेल के अस्पतालों में नम्बर एक पर रहा है ।





