विविध

संयुक्त खदान मजदूर संघ दल्ली राजहरा की राज्य सम्मेलन के संबंध में हुई आवश्यक बैठक।

दल्ली राजहरा

रविवार 28 दिसम्बर 2026

भोज राम साहू 989376554।

 

संयुक्त खदान मजदूर संघ दल्ली राजहरा की बैठक दिनांक 26 दिसंबर को यूनियन कार्यालय में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के वरिष्ठ सदस्य कामरेड अनिल रजक ने की। यूनियन के सचिव कामरेड कमलजीत सिंह मान ने कहा कि एटक का राज्य सम्मेलन 28 और 29 मार्च 2026 को दल्ली राजहरा में होना तय हुआ है। हम लोगों को राज्य सम्मेलन करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इस दो-दिवसीय सम्मेलन की तैयारी के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित कर जिम्मेदारी दी जाएगी। इस सम्मेलन में एटक (केंद्रीय) महासचिव कामरेड अमरजीत कौर, छत्तीसगढ़ एटक प्रदेश अध्यक्ष आर.डी.सी.पी. राव तथा महासचिव हरिनाथ सिंह उपस्थित रहेंगे। मान जी ने आगे बताया कि प्रबंधन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए आवास आवंटन के लिए लागू रिटेंशन स्कीम को बंद कर दिया है। हम लोगों ने माइंस के लिए रिटेंशन स्कीम को चालू रखने के लिए ई.डी. साहब से बात की है। हमने उनसे कहा है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आवास आबंटन रिटेंशन स्कीम के लिए अलग से पॉलिसी हो। ई.डी. (पी एंड ए) ने माइंस के लिए अलग से पॉलिसी बनाने की बात कही।

मान जी ने आगे बताया कि ठेका कर्मचारियों के इलाज के लिए प्रबंधन एवं यूनियन की समिति के द्वारा यह सहमति प्रदान की गई है कि ठेका श्रमिकों को आईपीडी की सुविधा प्रदान करने के लिए मेडिक्लेम की सुविधा प्रदान की जाएगी।

मेडिक्लेम की व्यवस्था हो इसके लिए सभी ठेका कर्मचारियों को अपने सुपरवाइजर के पास अपना पूरा डाटा जमा करना पड़ेगा, जिसमें ठेका कर्मचारियों का ए फॉर्म, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, फोन नंबर, राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सदस्यों का संपूर्ण विवरण, पूरा रिकॉर्ड जमा करना होगा। मेडिक्लेम होने से यह लाभ होगा कि आप अपने राज्य के अस्पताल के अलावा बाहर के अस्पताल में भी इलाज करवा पाएंगे।

वर्तमान में टाउनशिप में जो सड़के बन रही हैं, उसकी गुणवत्ता पर आप नजर रखें। अभी शिकायत आ रही है कि सड़कों की मरम्मत का काम गुणवत्तापूर्ण ढंग से नहीं हो रहा है। हम सभी की जवाबदारी है कि कई वर्षों बाद बन रही सड़क की गुणवत्ता पर प्रबंधन ध्यान दें।

मान जी ने आगे बताया कि ठेका कर्मचारीयो का खदानों से उत्पादन मै बराबर का सहयोग रहता है, इसलिए उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए बी एस पी द्वारा संचालित डी ए वी स्कूल में ठेका कर्मचारियों के बच्चों की फीस कम की जाए। यह मांग यूनियन ने प्रबंधन से रखी है।

मान जी ने सबको आगामी नववर्ष 2026 की बधाई देते हुए कहा कि पिछले वर्ष 2025 में यूनियन की अनेक उपलब्धियां हुई है। हम लोगों ने अनेक प्रकार का संघर्ष किया है नियमित एवं ठेका कर्मचारी हमारी यूनियन संयुक्त खदान मजदूर संघ के ऊपर विश्वास करते हैं कि कर्मचारियों के हित के लिए हमारा संगठन हमेशा लड़ाई लड़ता रहता है। तथा आगे भी हम लोगों को कर्मचारियों की समस्याओं एवं उनके अधिकार के लिए हमेशा प्रबंधन के साथ संघर्ष करना पड़ेगा।सभा को अध्यक्ष श्रीनिवासलू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन यूनियन के संगठन सचिव राजेश कुमार साहू ने किया।

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!