विविध
नदीम बडगूजर व अमन, दल्ली राजहरा के भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम को नगर पंचायत लोहारा में ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई l

दल्ली राजहरा
गुरुवार 20 फरवरी 2025
भोज राम साहू 9893765541
नगरी निकाय चुनाव में पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा का परचम लहराने के बाद बालोद जिले के 8 निकायों में से 7 नगरीय निकायों में भाजपा के प्रत्याशियों की जीत हुई है। दल्ली राजहरा के युवा मोर्चा के नेता अमन व नदीम बडगूजर ने डौंडी लोहारा नगर पंचायत में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम के भारी बहुमत से जीत पर उन्हें बधाई दी l युवा नेता नदीम बडगूजर एवं अमन ने बताया कि नगर पंचायत डौंडी लोहारा में युवराज के नेतृत्व में भाजपा ने वापसी की है l
नगर पंचायत लोहारा कांग्रेस को 639 एवं निर्दलीय को 753 वोट मिला है तथा भारतीय जनता पार्टी के युवराज 2731 वोट मिला है l युवराज 1978 वोट से विजय प्राप्त की है साथ ही नगर पंचायत में 15 पार्षदों में से 8 भाजपा के पार्षद जीते हैं l उन्होंने उनके निवास स्थान पर भेंटकर भारतीय जनता पार्टी के जीत पर बधाई दिया है l नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष से कहा कि शुरू से ही लोहारा के विकास के साथ साथ पूरे डौंडी लोहारा विधानसभा के विकास में आपके परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आने वाले समय में आप भी पूरे विधानसभा के लिए एक दूरदृष्टी सोच रखकर काम करेंगे ऐसा आप से उम्मीदहै है।







