छत्तीसगढ़डौंडीदल्लीराजहराबालोदविविध

“हमारा दल्ली राजहरा — एक निष्पक्ष चैनल ” की संडे मेघा स्टोरी में आज रविवार 16 मार्च को पढ़िए पत्रकारिता जगत में अपना एक अलग पहचान बनाने वाली पत्रकार दीदी ” मीनू साहू” की कहानी !

दल्ली राजहरा

रविवार 16 मार्च 2025

भोजराम साहू 9893765541

“हमारा दल्ली राजहरा — एक निष्पक्ष चैनल ” की संडे मेघा स्टोरी में आज रविवार 16 मार्च को पढ़िए पत्रकारिता जगत में अपना एक अलग स्थान बनाने वाली बालोद जिले के ग्राम मेंड़की में रहने वाली पत्रकार दीदी के नाम से प्रसिद्ध एक मात्र महिला पत्रकार ” मीनू साहू” की कहानी !

मीनू साहूू बालोद जिला स्तरीय पत्रकारिता में तेजी से उभरता नाम है l पत्रकारिता के क्षेत्र में साहसिक रिपोर्टिंग इनकी पहचान है। पत्रकारिता के कर्मक्षेत्र में पूरे वर्ष भर लगातार सक्रिय मीनू साहू ग्राम मेड़की के निवासी है। नितांत ग्रामीण एवं गरीब पृष्ठभूमि से आने वाली मीनू के पिता नेतराम साहू एवं मॉं हिरोन्दी बाई भूमिहीन कृषि मजदूर है। वर्षभर दैनिक मजदूरी से जीवन यापन करने वाले परिवार में किसी बेटी का पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य बड़ा अटपटा और अविश्वसनीय लगता है l लेकिन मीनू साहू ने अपने जज्बे से यह साबित कर दिया है कि बुलंद हौसलों से वह सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है जो हमने सोच रखा है। अपने तेज तर्रार व्यक्तित्व से पत्रकारिता में विशिष्ट मुकाम को अग्रसर मीनू पूरे सालभर धूप बारिश ठंड में दिन रात आमजन की समस्याओं को उजागर करने में लगी रहती है। सड़क बिजली पानी खेती किसानी, पेयजल, पर्यावरण, खेल शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार की दिशा में लगातार किसानों, युवाओं को होने वाले दिक्कतों का मुद्दा को उठा कर पत्रकारिता के माध्यम से प्रशासन तक पहुँचाने का जो कार्य मीनू साहू कर रही है वह अनुकरणीय वन्दनीय और सराहनीय है। इसीलिये इन्हे विभिन्न सामाजिक संगठनो, ग्राम पंचायतो द्वारा समय समय पर सम्मानित भी किया गया है। सम्मान की कड़ी में जिला प्रेस क्लब, श्रमजीवी पत्रकार संघ, साहू समाज, सिन्हा समाज, रामायण सम्मेलन, ग्राम पंचायत, सैनिक संगठन, पत्रकार महासंघ एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस इत्यादि सुअवसरों पर सम्मानित कर पत्रकारिता के क्षेत्र में किये गये इनके कार्य सदैव याद किये जाते हैं।     
वास्तव में मीनू साहू नारियों के प्रेरणास्रोत आदर्श के रूप में निरंतर अपनी पहचान बना रही है। आगे इनका बड़ा लम्बा सफर जहॉं इनको और भी बड़े कार्य करने हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में निरंतर कार्य से बनी पहचान इन्हे पुकारे जाने वाली पत्रकार दीदी की पहचान से गर्व की अनुभूति होती है। गॉंव गॉंव में होने वाली विभिन्न समस्या पर लगातार फोकस करती इनकी लेखनी जन जन में चेतना का अलख जगा रही है । बालोद जिला में पत्रकारिता करते हुए जिले का नाम रोशन करने वाली महिला मीडिया कर्मी मीनू साहू के ग्राउंड रिपोर्ट की मेहनत का प्रशंसा सभी तरफ हो रहा है।

 मीनू साहू ने कहा कि पत्रकार जगत तो देश समाज और मानव के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा है पत्रकारिता प्रजातन्त्र का चौथा स्तम्भ होता है यह जितना मजबूत होगा हमारी प्रजातान्त्रिक नींव भी उतनी ही मजबूत होगी।

कामयाबी के शिखर पर पहुंचना जितना मुश्किल है, उतना ही मुश्किल उच्च शिखर पर टिके रहना है। इसके लिए श्रेष्ठ नीति,साफ नीयत और अनवरत कार्य आपको इस योग्य बनाती है। सतत सक्रियता पूर्ण संघर्ष से हम निरंतर अपनी श्रेष्ठता साबित कर सकते हैं।

पत्रकारिता के क्षेत्र में मीनू साहू एक जाना पहचाना नाम है इन्होने इस क्षेत्र में लगातार मेहनत कर अपना मुकाम बनाया है पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट अवदान बेबाक एवं निर्भीक पत्रकारिता हेतु जो मेहनत करते हुए अच्छे कर्म कर रहे हैं उनकी प्रशंसा होना ही चाहिए।

“हमारा दल्ली राजहरा — एक निष्पक्ष समाचार चैनल” की ओर से पत्रकार दीदी मीनू को उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनायें ।

पत्रकार मीनू के लिए दो शब्द

“संघर्ष की कहानी को खुद ही लिखना पड़ेगा,
मेहनत की राह पर हर कदम बढ़ाना होगा l
मंजिलें मिलेगी जरूर बस खुद पर यकीन रख,
सफलता का सूरज  एक दिन चमकना होगा ll

 

आपके आसपास  ऐसा कोई शख्स हो जिनके कार्य को हमारे चैनल के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जा सके , तो आप अवश्य संपर्क करें !

भोजराम साहू

संपादक

हमारा दल्ली राजहरा

9893765541

Bhojram Sahu

प्रधान संपादक "हमारा दल्ली राजहरा: एक निष्पक्ष समाचार चैनल"

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!