दल्ली राजहरा नगर पालिका चुनाव अध्यक्ष पद के लिए तोरण लाल साहू भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी घोषित ! पार्षद पद के उम्मीदवारों की भी सूची जारी l

दल्ली राजहरा
रविवार 26 जनवरी 2025
भोज राम साहू 9893765541
दल्ली राजहरा नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपना नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी की घोषणा आज कर दी है l साथ ही पूरे 27 वार्डों में पार्षद पद की उम्मीदवार की भी घोषणा हो गई है l इस घोषणा से लोगों में एक तरफ खुशी के माहौल है तो दूसरी तरफ टिकट न मिलने से मायूस भी हैं l भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि पार्टी एक परिवार की तरह है l इस चुनाव महाकुंभ में गोता लगाने के लिए कई उम्मीदवार तैयार होंगे लेकिन नियम के तहत किसी एक को ही इसके लिए टिकट मिलेगा l पार्टी के आदेश का सम्मान करते हुए हम सभी को एकजुट होकर जिस साथी को टिकट मिला है l उसे पार्टी का आदेश मानकर विजय बनाने के लिए हर क्षेत्र में प्रयास करना होगा l पार्टी चाहती है कि केंद्र और राज्य की तरह दल्ली राजहरा के नगर पालिका और पूरे 27 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने l आज घोषणा के तहत भारतीय जनता पार्टी ने नए चेहरे तोरण लाल साहू के ऊपर विश्वास जताया है l और नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी के रूप में उन्हें उतारा है l आपको बता दें कि तोरण लाल साहू ! साहू समाज में तहसील साहू संघ राजहरा में चार बार अध्यक्ष एक बार उपाध्यक्ष बन चुके हैं l जिला साहू संघ बालोद में वर्तमान में उपाध्यक्ष हैं l सर्व समाज समरसता समिति के प्रथम अध्यक्ष बन चुके हैं l सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा के 35 समाजो का संगठन है l साहू जी छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के महामंत्री हैं l जो कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय 20 समाजों का संगठन है l वे दल्ली राजहरा के स्थानीय यूनियन के सचिव भी हैं जहां 1300 कर्मचारियों के सदस्य हैं l इन सब के प्रभाव को देने को देखकर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है l पार्टी को पूरा विश्वास है की तोरण लाल साहू को इतने संगठन से जुड़े रहने का फायदा अवश्य मिलेगा l भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका में अपना प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष बना पाएगी l पार्षद पद के लिए कई नए चेहरे को टिकट दिया गया है तो वहीं पुराने चेहरे को भी पुन: मौका दिया गया है तो कुछ वार्डों में पुराने चेहरे को दरकिनार कर उनके जगह पर दूसरे वार्ड चेहरे को दूसरे वार्ड के चेहरे को मौका दिया गया है l भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव द्वारा अनुमोदन से जारी
वार्ड पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची निम्न अनुसार है l
वार्ड क्रमांक 1 शिवांगी ध्रुव
वार्ड क्रमांक 2 पूणम शोरी
वार्ड क्रमांक 3 मनोज दुबे
वार्ड 4 संजीव सिंग वार्ड
क्रमांक 5 लीलावती साहू
वार्ड क्रमांक 6ममता पटेल
वार्ड क्रमांक 7 विरेन्द्र साहू ,
वार्ड क्रमांक 8 शीतल साहू
वार्ड क्रमांक 9 कुमारी रावटे
वार्ड क्रमांक 10 मालती निषाद
वार्ड क्रमांक 11 निर्मल कुमार
वार्ड क्रमांक 12 मोनिका साहू
वार्ड क्रमांक 13 सुलोचना सिन्हा
वार्ड क्रमांक 14 नर्मदा वानखेड़े
वार्ड क्रमांक 15 तरूण साहू
वार्ड क्रमांक 16 सोहद्रा ठाकुर
वार्ड क्रमांक 17 रेखा बाई
वार्ड क्रमांक 18 अरूना रामटेके
वार्ड क्रमांक 19 गीता मरकाम
वार्ड क्रमांक 20 भुनेश्वरी यादव
वार्ड क्रमांक 21भुपेन्द्र श्रीवास
वार्ड क्रमांक 22 सुरेश जायसवाल
वार्ड क्रमांक 23 रिपुचंदन नायक
वार्ड क्रमांक 24 विशाल मोटवानी
वार्ड क्रमांक 25 प्रमोद कुमार
वार्ड क्रमांक 26 भुपेन्द्र छतवाल
वार्ड क्रमांक 27 रमेश गुर्जर