छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार 8 अप्रैल से सुशासन त्यौहार शुरू होने के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र वारडेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन त्यौहार तीन चरणों मे होगा lइस सुशासन तिहार का पहला चरण 8 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक होगा l यह तिहार सुशासन के सशक्त स्थापना, जन समस्याओं के त्वरित समाधान, जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तीन चरणों में आयोजित होना हैl
इसके पहले चरण में 8 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक समाधान पेटी में आमजनों से आवेदन प्राप्त किया जाना हैl शिविर स्थल कार्यालय नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में प्रातः 10 से 5 बजे तक होगा l जिसमें एन. एन. उपाध्याय कार्यपालन अभियंता नोडल अधिकारी होंगे l आवेदन प्राप्त करने निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है l